Site icon Revoi.in

दिल्ली : स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब गृह मंत्रालय के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

Social Share

नई दिल्ली, 22 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब गृह मंत्रालय के कार्यालाय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था।

दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को फर्जी करार दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे धमकी भरा मेल मिलने पर दिल्ली पुलिस हरकत में आई। भवन की गहन तलाशी ली गई। लेकिन पुलिस को इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने ईमेल को ‘फर्जी’ भी करार कर दिया। पुलिस के अनुसार, कहां से यह ईमेल भेजा गया, उसका आईपी पता नहीं चल पाया है।

100 से ज्यादा स्कलों को उड़ाने की मिली थी धमकी

गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पहले दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, मेल को फेक भी बताया गया।

स्कूलों के अलावा दिल्ली के कुछ अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, उनमें डाबरी में दादा देव अस्पताल, हरि नगर में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दिलशाद गार्डन में गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मलका गंज में हिंदू राव अस्पताल और अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल और राजपुर रोड का हॉस्पिटल शामिल थे।

कौन खेल रहा खेल

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि माह के आरंभ में जिस तरह से पहले स्कूल, फिर अस्पताल, एयरपोर्ट के नाम बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जांच में सभी मेल फर्जी पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस लगातार खंगाल रही है कि इन मेल का आईपी पता लगाया जा सके, जिससे मेल भेजने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जा सके। गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में बम की धमकी मिलने वाले ईमेल को फर्जी बताया था।