Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : संदीप के पंजे के बाद यशस्वी ने जड़ा नाबाद सैकड़ा, राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को फिर दी मात

Social Share

जयपुर, 22 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में माह के पहले दिन (एक अप्रैल) वानखेड़े स्टेडियम में छह विकेट की आसान जीत से मुंबई इंडियंस की दुर्गति करने वाले राजस्थान रॉयल्स के सितारे सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कहीं ज्यादा आक्रामक दिखे और इस बार उन्होंने मुंबइया टीम को आठ गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से रौंद कर रख दिया।

संदीप व उनके साथी गेंदबाजो ने मुंबई इंडियंस को 179 पर रोका

सवाई मानसिंह स्टेडियम में संजू सैमसन एंड कम्पनी की इस एकतरफा जीत के दो असल हीरो रहे। इनमें पहले नायक रहे पेसर संदीप शर्मा (5-18), जिन्होंने आईपीएल करिअर में पहली बार पंजा मारा। संदीप और उनके साथी गेंदबाजों के सामने मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 179 रनों तक पहुंच सकी। संदीप के बाद बारी आई ओपनर यशस्वी जायसवाल की, जिनके आईपीएल करिअर में दूसरे तूफानी सैकड़े (नाबाद 104 रन, 60 गेंद, सात छक्के, नौ चौके) की मदद से मेजबानों ने 18.4 ओवरों में एक विकेट पर ही 183 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

अग्रणी रॉयल्स ने सातवीं जीत से बटोरे 14 अंक

राजस्थान रॉयल्स ने आठ मैचों में लगातार तीसरी व कुल सातवीं जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में अपनी शीर्ष पोजीशन को और मजबूती प्रदान कर दी है। वहीं मुंबई इंडियंस को आठ मुकाबलों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी और वह छह अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।

यशस्वी व संजू के बीच 109 रनों की अटूट भागीदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान को ठोस शुरुआत मिली, जब मौजूदा सत्र के आठ मैचों में पहली बार 50 के ऊपर पहुंचे यशस्वी ने जोस बटलर (35 रन, 25 गेंद, छह चौके) संग 48 गेंदों पर 74 रन जोड़े। पीयूष चावला ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर बटलर को बोल्ड मारा तो कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 38 रन, 28 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 65 गेंदों पर अटूट 109 रनों की साझेदारी से यशस्वी ने दल की जीत सुनिश्चित की।

स्कोर कार्ड

यशस्वी ने 19वें ओवर में तिलक वर्मा की पहली गेंद पर सिंगल से मौजूदा सत्र का अपना पहला शतक पूरा किया और चौथी गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया। दिलचस्प यह है कि यशस्वी 22 वर्ष की उम्र में आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पिछले वर्ष आईपीएल के अपने पहले सत्र में इसी टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला शतक (124) जड़ा था।

तिलक वर्मा ने अर्धशतक से मुंबई इंडियंस को लड़ने लायक स्कोर दिया

इसके पूर्व पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब ट्रेंट बोल्ट (2-32) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संदीप शर्मा ने पहली 19 गेंदों पर शीर्ष तीन बल्लेबाजों – रोहित शर्मा (छह रन, पांच गेंद, एक चौका), ईशान किशन (0) व सूर्यकुमार यादव (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) को जीम लिया (3-20)। इसके बाद तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ अर्धशतकीय पारी (65 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) खेली वरन अन्य बल्लेबाजों संग उपयोगी भागीदारियों से दल को लड़ने लायक स्कोर दिया।

युजवेंद्र चहल 200 विकेट लेने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज

तिलक ने मोहम्मद नबी (23 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 32 रनों की भागीदारी की। तभी युजवेंद्र चहल (1-49) ने नबी को फॉलोथ्रू में कैच किया और आईपीएल में 200 शिकार करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

तिलक वर्मा व नेहल वढेरा के बीच 99 रनों की भागीदारी

खैर, तिलक ने नेहल वढेरा (49 रन, 24 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 99 रनों की भागीदारी कर दी। बोल्ट ने वढेरा को अपना दूसरा शिकार बनाया। उसके बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ 10 रनों का अंशदान कर सके और मुंबई के अंतिम चार बल्लेबाज 10 गेंदों के भीतर सिर्फ सात रनों की वृद्धि पर चलते बने।

आज का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version