विएना, 9 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद मंगलवार की शाम ऑस्ट्रिया पहुंचे। इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर निकट सहयोग के तरीकों पर विचार करेंगे।
‘वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करना जारी रखेंगे‘
पीएम मोदी देर रात स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे, जहां नेहमर ने भारतीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेट डिनर से लौटने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चांसलर कार्ल नेहमर, गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका धन्यवाद। मैं कल भी हमारी चर्चा का इंतजार कर रहा हूं। हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
Thank you, Chancellor @karlnehammer, for the warm welcome. I look forward to our discussions tomorrow as well. Our nations will continue working together to further global good. 🇮🇳 🇦🇹 pic.twitter.com/QHDvxPt5pv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
‘भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती आने वाले समय में और भी मजबूत होगी‘
उधर नेहमर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विएना में आपका स्वागत है! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!’
Happy to meet you in Vienna, Chancellor @karlnehammer. The India-Austria friendship is strong and it will get even stronger in the times to come. https://t.co/Sr1FSjVnk3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
पीएम मोदी ने भी चांसलर के स्वागत का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया – ‘विएना में आपसे मिलकर खुशी हुई, चांसलर कार्ल नेहमर। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।’
विएना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत, भारतवंशियों से मुलाकात
इसके पूर्व विएना एयरपोर्ट उतरने पर पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया। एयरपोर्ट से वह होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे। होटल पहुंचने पर उन्होंने भारतवंशियों से मुलाकात की। यहां उनके स्वागत में वंदे मातरम की धुन बजाई गई। इसके बाद पीएम मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे थे।
विएना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया की यात्रा विशेष है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘विएना पहुंच गया हूं। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों और बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हैं। ऑस्ट्रिया में चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता, भारतीय समुदाय के साथ संवाद और अन्य कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं।’
Landed in Vienna. This visit to Austria is a special one. Our nations are connected by shared values and a commitment to a better planet. Looking forward to the various programmes in Austria including talks with Chancellor @karlnehammer, interactions with the Indian community and… pic.twitter.com/PJaeOWVOm1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
40 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय पीएम की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा
गौरतलब है कि यह 40 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है। इससे पहले 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस देश की यात्रा की थी।
आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, चांसलर नेहमर से वार्ता होगी
पीएम मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता करेंगे। मोदी और नेहमर भारत तथा ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे।