Site icon Revoi.in

रूस दौरे के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया पहुंचे, चांसलर कार्ल नेहमर के स्टेट डिनर में हुए शामिल

Social Share

विएना, 9 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद मंगलवार की शाम ऑस्ट्रिया पहुंचे। इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर निकट सहयोग के तरीकों पर विचार करेंगे।

वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करना जारी रखेंगे

पीएम मोदी देर रात स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे, जहां नेहमर ने भारतीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेट डिनर से लौटने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चांसलर कार्ल नेहमर, गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका धन्यवाद। मैं कल भी हमारी चर्चा का इंतजार कर रहा हूं। हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती आने वाले समय में और भी मजबूत होगी

उधर नेहमर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विएना में आपका स्वागत है! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!’

पीएम मोदी ने भी चांसलर के स्वागत का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया – ‘विएना में आपसे मिलकर खुशी हुई, चांसलर कार्ल नेहमर। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।’

विएना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत,  भारतवंशियों से मुलाकात

इसके पूर्व विएना एयरपोर्ट उतरने पर पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया। एयरपोर्ट से वह होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे। होटल पहुंचने पर उन्होंने भारतवंशियों से मुलाकात की। यहां उनके स्वागत में वंदे मातरम की धुन बजाई गई। इसके बाद पीएम मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे थे।

विएना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया की यात्रा विशेष है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘विएना पहुंच गया हूं। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों और बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हैं। ऑस्ट्रिया में चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता, भारतीय समुदाय के साथ संवाद और अन्य कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं।’

40 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय पीएम की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा

गौरतलब है कि यह 40 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है। इससे पहले 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस देश की यात्रा की थी।

आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, चांसलर नेहमर से वार्ता होगी

पीएम मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता करेंगे। मोदी और नेहमर भारत तथा ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे।