Site icon hindi.revoi.in

पेरिस पहुंचने के बाद बोले पीएम मोदी – ‘भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं’

Social Share

पेरिस, 13 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पेरिस पहुंचने के बाद कहा कि वह भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले दिन उनके कई कार्यक्रमों के अलावा भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह ‘बैस्टिल डे’ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘पेरिस पहुंच गया। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।’ वह भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसके पूर्व पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे। रस्मी स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया। पेरिस में प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम में बैस्टिल दिवस समारोह में भागीदारी और फ्रांसीसी नेतृत्व, भारतीय प्रवासी, सीईओ और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।’

पीएम मोदी ने उनके स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। उनके पहुंचते ही उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए खड़े हो गए। वे भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम मोदी का स्वागत करते दिखाई दिए। पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री को प्रवासियों के साथ बातचीत करते देखा गया।

Exit mobile version