Site icon Revoi.in

नीतीश के इनकार के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर बनी सहमति, कांग्रेस अध्यक्ष होंगे I.N.D.I.A के संयोजक

Social Share

नई दिल्ली, 13 जनवरी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ NDA के खिलाफ ताल ठोकने के लिए तैयार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के संयोजक पद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खरगे के नाम पर सहमति बन गई है। शनिवार को लगभग दो घंटे तक चली I.N.D.I.A. ग्रुप की वर्चुअल बैठक में दलित नेता खरगे के नाम पर तब सहमति बनी, जब बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संयोजक का पद लेने से इनकार कर दिया। नीतीश ने कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है।

बैठक में अनुपस्थित नेताओं से परामर्श के बाद की जाएगी आधिकारिक घोषणा

दरअसल, विपक्षी दलों के नेताओं ने डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में गठबंधन के विभिन्न पहलुओं और अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई दलों के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। इन नेताओं से परामर्श के बाद खरगे के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

खरगे के कंधों पर अहम होगी जिम्मेदारी

फिलहाल विपक्षी ब्लॉक I.N.D.I.A. का संयोजक चुने जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के कंधों पर अहम जिम्मेदारी आ जाएगी। इसके साथ ही एक तरह से खरगे विपक्षी धड़े के चेहरे के रूप में अब एनडीए के सामने होंगे। ऐसे में खरगे पर क्षेत्रीय दलों के साथ सीटों के बंटवारे की अहम चुनौती से पार पाना होगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार खरगे की जिम्मेदारी अब दोहरी हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के हितों के साथ ही उन्हें गठबंधन को एकजुट रखने की जिम्मेदारी को भी निभाना होगा।