Site icon hindi.revoi.in

एमपी के बाद अब UP में टैक्‍स फ्री होगी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ मंत्रियों संग फिल्‍म देखेंगे मुख्यमंत्री योगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 9 मई। उत्‍तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्‍म टैक्‍सी फ्री होगी। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने कैबिनेट के साथ फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में शामिल होंगे। फिल्‍म को टैक्‍स फ्री किए जाने के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए जा चुके हैं। यूपी दूसरा राज्‍य है जहां इसे टैक्‍स फ्री किया जाएगा। इससे पहले मध्‍य प्रदेश में इसे टैक्‍स फ्री किया जा चुका है।

वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई जा रही है। महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि द केरला स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है। उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे। द केरला स्टोरी केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है।

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में इस फिल्‍म को दिखाने पर तुरंत रोक लगा दी गई है। वहां फिल्म दिखाने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह फिल्म ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई, जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है। वहीं, फिल्म को प्रोड्यूसर विपुल शाह ने कहा कि वे बंगाल सरकार के बैन के खिलाफ में कानूनी ऐक्शन लेंगे। विपुल शाह ने कहा, ‘अगर ऐसा किया गया है, तो हम फिर से कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे।’

गौरतलब है कि केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। पिछले साल, आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक वर्ग ने फिल्म के लिए बॉलीवुड का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था।

Exit mobile version