Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड भाजपा में टूट : मंत्री हरक सिंह रावत के बाद एक विधायक के भी इस्तीफे का दावा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून, 25 दिसंबर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सिर्फ कांग्रेस ही नहीं वरन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंतर्कलह भी खुलकर सामने आ गया है। इस क्रम में पुष्कर सिंह धामी की सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि एक विधायक ने भी भाजपा छोड़ दी है।

कांग्रेस का ट्वीट – डूबता जहाज, भागते लोग

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए लिखा गया है, ‘डूबता जहाज, भागते लोग।’ साथ ही ट्वीट में दो तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर है, तो दूसरे में विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा छोड़ने का जिक्र है।

हरक सिंह और विधायक उमेश शर्मा 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे

धामी की कैबिनेट में कई बार बगावती तेवर दिखा चुके वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्री हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था। वहीं देहरादून जिले के रायपुर सीट से उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य उमेश शर्मा भी वर्ष 2016 में ही अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो हुए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेता अब एक बार फिर वह अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी कर सकते हैं।

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हरक सिंह ने ही फूंका था बिगुल

हरक सिंह रावत ने ही 2016 में उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था। सरकार गिरने की नौबत आ गई थी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। ऐसे में अगर अब हरक सिंह की वापसी हो जाती है तो हरीश रावत के लिए भी स्थिति असहज हो सकती है। हालांकि, हाल में दोनों के बीच काफी सकारात्मक बातचीत भी देखने को मिली थी।

हरीश रावत के ट्वीट बम से उत्तराखंड कांग्रेस में भी उठ चुका है तूफान

दिलचस्प तो यह है कि दो दिन पूर्व हरीश रावत के ट्वीट बम से उत्तराखंड कांग्रेस में तूफान मच गया था। कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस नाराज होकर रावत राजनीति से ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओँ को दिल्ली तलब किया और बताया गया कि कांग्रेस का अंदरूनी विवाद सुलझा दिया गया है।

Exit mobile version