नई दिल्ली, 25 सितम्बर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद लालू और नीतीश का यही कहना था – सभी विपक्षी दलों की एक ही राय है कि बीजेपी को हटाना है और देश को बचाना है।
‘जैसा हमने बिहार में किया है, हमें इसे देश में दोहराना होगा‘
नीतीश ने सोनिया के आवास के बाहर मीडिया से कहा, ‘जब विपक्षी एकता की बात आती है तो हम सब एक जैसे हैं। हमने आगे के रास्ते के बारे में चर्चा की है। हमारी सभी विचारधाराएं एक जैसी हैं।’ लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘नीतीश जी पहले ही कह चुके हैं। हमें बीजेपी को हटाना है और देश को बचाना है, इसलिए हमें साथ आना है। जैसा हमने बिहार में किया है, हमें इसे देश में दोहराना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद फिर मुलाकात होगी
लालू प्रसाद ने कहा – ‘हमने सोनिया गांधी से अन्य विपक्षी नेताओं को भी बुलाने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद 12-13 दिनों में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए हम फिर मिलेंगे। अभी कांग्रेस में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।’
देखा जाए तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के प्रयास में लगे हुए हैं। सोनिया से मुलाकात में 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति के अलावा अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाने में लगे हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू सिंगापुर जाएंगे
गौरतलब है कि बिहार से दिल्ली आए लालू यादव जल्द ही सिंगापुर जाएंगे, जहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। दरअसल, कोर्ट से लालू को विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत मिली है। लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण लालू का दिल्ली एम्स में ही इलाज चल रहा था। अब पासपोर्ट कोर्ट से रिलीज कर दिया गया है तो उनके सिंगापुर जाने की पूरी तैयारी की जाने लगी है।