Site icon Revoi.in

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बोले – ‘भाजपा से देश को मुक्ति दिलाने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे’

Social Share

लखनऊ, 24 अप्रैल। मिशन 2024 के लिए विपक्षी एकता मजबूत करने अपने नायब तेजस्वी यादव संग यूपी पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात की। करीब एक घंटे चली मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा से देश को मुक्ति चाहिए और इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है।

ये लोग इतिहास को ही बदलने के चक्कर में लगे हैं

सपा अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में नीतीश ने कहा, ‘हम लोग चाहते हैं कि सभी पार्टियों की राय एक हो जाए। देश को आगे बढ़ाने और जो यहां शासन कर रहे हैं, उनको हटाने के लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है। ये लोग इतिहास को ही बदलने के चक्कर में लगे हैं। इन चीजों के ये लोग जनक हैं। इसी काम में लगे हुए हैं। काम तो वैसे कुछ कर नहीं रहे हैं, केवल प्रचार कर रहे हैं।’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘इस समय जैसी स्थिति है, उसे देखते हुए अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। इसी सिलसिले में यहां भी आज अखिलेश जी से बातचीत हुई है। हम लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टियों से बातचीत करके एकजुट करेंगे। हम चाहते हैं कि भाजपा से मुक्ति के लिए सबलोग मिलकर काम करें।’

सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा

विपक्ष का नेता कौन होगा? इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है, मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए।’

अखिलेश बोले – भाजपा को हटाने के लिए हम आप लोगों के साथ

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में नीतीश से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की लगातार गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान, गरीब, मजदूर तकलीफ और परेशानी में है। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भारतीय जनता पार्टी को हटाने में हम आप लोगों के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी हटे, देश बचे। उस अभियान में हम लोग आपके साथ हैं।’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव संग आज ही कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। बैठक के बाद तीनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। वहीं ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से काम करना चाहते हैं।’