Site icon hindi.revoi.in

अल्टीमेटम के बावजूद कोहली नहीं छोड़ रहे थे कप्तानी, तब बीसीसीआई ने रोहित को सौंपी वनडे टीम की कमान

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के साथ ही विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को राष्ट्रीय एक दिनी टीम की कमान भी सौंप दी थी।

हालांकि बताया जा रहा है कि बोर्ड ने एक दिनी की कप्तान बदलने का निर्णय विराट कोहली के इनकार के बाद लिया, जिन्हें वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का अलटीमेटम दिया गया था।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने गत सितंबर माह में घोषणा कर दी थी कि वह टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देगें और एक दिनी व टेस्ट टीमों की कप्तानी जारी रखेंगे। लेकिन यूएई में बीते माह संपन्न टी20 विश्व कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के ये कयास भी लगाए जाने लगे थे कि उनसे एक दिनी टीम की कप्तानी भी छीनी जा सकती है।

विराट को दिया गया था 48 घंटे का समय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। बोर्ड सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई की चयन समिति ने इस तय समय तक कोहली के जवाब का इंतजार किया। लेकिन जवाब नहीं मिलने पर समिति 49वें घंटे में खुद ही फैसला लिया और रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी।

अगले विश्व कप में कप्तानी करना चाहते थे कोहली

समझा जाता है कि बीसीसीआई ने यह फैसला 2023 में भारत की मेजबानी में ही प्रस्तावित एक दिनी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया है। हालांकि अब तक कोहली का इस बाबत कोई बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कोहली 2023 विश्व कप तक कप्तान बने रहना चाहते थे। फिलहाल चयन समिति ने उन्हें यह मौका नहीं दिया।

कोहली को सम्मानजनक विदाई देना चाहता था बीसीसीआई

दरअसल, जिस क्षण भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ, तबी कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम की कप्तान कर रहे कोहली को विदाई का सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे। यही वजह थी कि चयन समिति ने उन्हें मौका भी दिया, लेकिन अंत में समिति को अपनी कलम चलानी पड़ी और कोहली को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया।

धोनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तराशा था

यह सर्वविदित है कि कोहली हमेशा से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उलट आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं। कोहली की कप्तानी का खुद में एक शानदार दौर रहा है। देखा जाए तो ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने अपने नेतृत्व में ही कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी थी।

Exit mobile version