Site icon Revoi.in

कर्नाटक के बाद गोवा सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल व डीजल के दाम, शनिवार से लागू होगा नया रेट

Social Share

पणजी, 21 जून। लोकसभा चुनाव के बाद पहले कर्नाटक और अब गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के दाम में 36 पैसे का इजाफा किया है। गोवा में नया रेट शनिवार से लागू होगा। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने गत 15 जून को राज्य में पेट्रोल व डीजल के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की थी।

पेट्रोल के दाम में एक रुपये लीटर की बढ़ोतरी, डीजल 36 पैसे महंगा

गोवा सरकार में वित्त सचिव प्रणव जी भट की ओर से शुक्रवार को एक अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल शनिवार से क्रमश: एक रुपये और 36 पैसे महंगा मिलेगा। वित्त सचिव ने कहा कि वैट बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 95.40 रुपये लीटर व डीजल 87.90 रुपये लीटर मिलेगा।

गोवा में पेट्रोल व डीजल की नई कीमत?

गौरतलब है कि गोवा में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 95.40 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर है। सरकार के इस फैसले के बाद अब शनिवार से पेट्रोल 96.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.26 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।