Site icon hindi.revoi.in

इजराइल-हमास जंग : जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी तेल अवीव पहुंचे

Social Share

तेल अवीव, 19 अक्टूबर। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजराइली राजधानी तेल अवीव पहुंच गए हैं। वह इजराइली पीएम नेतन्याहू के साथ अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

गाजा में लोगों की मदद पर भी करेंगे बात सुनक

ऋषि सुनक के कार्यालय के अनुसार वह नेतन्याहू और इजराइली राष्ट्रपति आइजक हेरजोग से मुलाकात करेंगे और हमास के अटैक के बाद मारे गए लोगों को लेकर दुख जताएंगे। अपनी यात्रा से पहले सुनक ने कहा था, हमास का हमला एक खतरनाक आतंकी हमला था और आम लोगों को मारना सबसे बड़ा अपराध है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक इजराइल से बात करेंगे कि गाजा में मानवीय सहायता का रास्ता खोल दिया जाए। जो बाइडेन ने भी इस विषय में नेतन्याहू से बात की थी।

ब्रिटेन के भी कई नागरिक गाजा में फंसे हैं

गौरतलब है कि ब्रिटेन के भी कई नागरिक गाजा में फंसे हुए हैं। सुनक ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की निंदा भी की थी। अब देखना यह है कि वह बाइडेन की तरह इस मामले में इजराइल को क्लीन चिट देंगे या फिर कोई और बात करेंगे। जो बाइडेन ने कह दिया था कि लगता है कि अस्पताल पर हुए हमले में किसी आतंकी संगठन का हाथ है।

इस युद्ध में अब तक 4 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं

इस बीच गाजा और हमास के युद्ध में अब तक चार हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने दावा किया था कि हमास के आतंकियों ने 1400 लोगों को मार दिया। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मतुाबिक तीन हजार से ज्यादा लोग गाजा में मारे गए। इसके अलावा इजराइल की सख्ती की वजह से गाजा में लोग भूख और प्यास से मरने लगे।

दुनियाभर में लोग इस युद्ध को रोकने की मांग कर रहे हैं। इस बीच ऋषि सुनक का इजरायल दौरा अहम माना जा रहा है। सुनक ब्रिटेन की संसद में भी इजराइल के समर्थन का एलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गाजा और इजराइल की स्थिति को देखते हुए वह इजराइल को पूरा समर्थन देंगे।

Exit mobile version