Site icon hindi.revoi.in

IIT-BHU छेड़खानी केस : अब रात्रि 10 बजे से भोर में पांच बजे तक कैम्पस में नो एंट्री, छात्रों का धरना 11 घंटे बाद खत्म

Social Share

वाराणसी, 2 नवम्बर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बुधवार मध्यरात्रि बाद IIT की एक छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में आईआईटी निदेशक ऑफिस पर बैठे छात्रों का धरना Close Campus सहित कई मुद्दों पर बनी सहमति के बीच करीब 11 घंटे बाद खत्म हो गया।

छात्रों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जहां परिसर में सख्ती बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के क्रम में संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से भोर पांच बजे तक बंद रहेंगे।

पुलिस का आश्वासन – एक हफ्ते के भीतर आरोपित सलाखों के पीछे होंगे

दरअसल, गुरुवार की शाम डीसीपी काशी और डीसीपी वरुणा के साथ धरनास्थल पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने छात्रों व आईआईटी के निदेशक के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया की एक सप्ताह के भीतर आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।

लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय लाइन हाजिर

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बीएचयू परिसर में घटित इस शर्मनाक कृत्य को गंभीरता से लिया है और पुलिस कमिश्नर ने बड़ी काररवाई करते हुए लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर भी कर दिया है।

बीएचयू में शर्मनाक हरकत : बदमाशों ने आईआईटी की छात्रा के कपड़े उतारे, वीडियो बनाया, विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

एंटी रोमियो के अलावा अब महिला फोर्स की भी तैनाती की जाएगी

एस. चिनप्पा ने कहा, ‘छात्राओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है। एंटी रोमियो के अलावा अब महिला फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। महिला छात्रावास सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर निगरानी बढ़ाई जाएगी।’

IIT और BHU के बीच दीवार बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से चर्चा

उधर, धरनारत छात्रों द्वारा क्लोज कैंपस की मांग पर आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार की ओर से पत्र जारी कर छात्रों को यह भी बताया गया की शिक्षा मंत्रालय से IIT और BHU के बीच दीवार बनाने के लिए चर्चा की गई है, जिसके लिए सीपीडब्ल्यूडी और प्रोफेसरों की संयुक्त समिति सर्वे करेगी। टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Exit mobile version