Site icon Revoi.in

रोजगार मेला : 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्त पत्र देने के बाद बोले पीएम मोदी – ‘देश का नाम रोशन कीजिए’

Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देशभर में 44 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और इस दौरान उन्होंने 70 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके नियुक्त पत्र वितरित किए।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। इन युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। आज भारत नौ वर्षों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल महत्वपूर्ण हैं, वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं। आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास बना है, आकर्षण बना है, आज भारत की महत्वता बनी है, हम सबको मिलकर इसका पूरा लाभ उठाना है।’

रोजगार पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है। आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है। इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है।

फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था

उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। लेकिन नौ वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है, तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं। हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है। उस समय ( नौ साल पहले) ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था। उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे। ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था। ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।”

इन विभागों में मिली युवाओं को नई नियुक्ति

आज के रोजगार मेले में देशभर से चुने गए युवाओं को राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय में नियुक्ति दी गई है।

8 माह में 6 रोजगार मेले, 4.33 लाख से ज्यादा युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

स्मरण रहे कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज आरंभ किया था। इस बाबत तब उन्होंने कहा था, ‘हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना रखा गया है।’ वहीं अगर  आंकड़ों को देखें तो पीएम मोदी ने बीते आठ महीनों में आयोजित छह रोजगार मेलों में चार लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।