मुंबई, 14 अगस्त। अमेरिका-रूस वार्ता से एक दिन पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर काफी उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अंत में लगभग सपाद बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स में 58 अंक और निफ्टी में 12 अंक की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि यह लगातार दूसरा दिन था, जब शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स 80,597.66 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 85 अंकों की मजबूती से 80,625.28 के स्तर पर खुला और अंत में 57.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत चढ़कर 80,597.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 211.27 अंक बढ़कर 80,751.18 तक पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 16 में गिरावट रही।
निफ्टी 24,631.30 अंक पर स्थिर
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12 अंकों की कमजोरी से 24,607.25 के स्तर पर खुला था और अंत में 11.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 अंक पर स्थिर हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 26 ने गिरावट देखी। हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बीएसई मिडकैप 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ तो बीएसई स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत तक लुढ़क गया।
विप्रो में 2.14 फीसदी की उछाल, टाटा स्टील 3 फीसदी गिरा
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में आईटी सेक्टर की कम्पनी विप्रो का स्टॉक सर्वाधिक 2.14 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके बाद, इटरनल में 1.94 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.57 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.48 प्रतिशत व एशियन पेंट्स में 1.14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
इसके विपरीत मेटल सेक्टर की कम्पनी टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स में 1.47 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.31 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 1.28 प्रतिशत व भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 1.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स – मेटल सेक्टर को नुकसान, आईटी को फायदा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी नुकसान मेटल सेक्टर की कम्पनियों को हुआ। निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.91 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.76 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.64 प्रतिशत व निफ्टी मीडिया में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 0.40 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
डीआईआई ने 5,623.79 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,623.79 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 65.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

