नई दिल्ली, 29 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी एक दिनी विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का अनुबंध बुधवार को बढ़ा दिया। वहीं राहुल ने कहा है कि वह नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान द्रविड़ एवं बतौर हेड कोच बोर्ड से दो वर्ष का करार विश्व कप तक ही था। उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी। द्रविड़ के कोच रहते भारत पिछली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी उप विजेता रहा था और टीम बीते विश्व कप में लगातार 10 जीत के सहारे फाइनल तक पहुंची थी।
हालांकि गत 19 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में भारत की पराजय के बाद कयास लगाये जाने लगे थे कि द्रविड़ को अब एक अन्य कार्यकाल का विस्तार नहीं मिलेगा और चर्चाएं यह भी चल पड़ी थीं कि वीवीएस लक्ष्मण टीम के अगले हेड कोच बनाए जा सकते हैं। फिलहाल बोर्ड ने द्रविड़ व उनके सहयोगी स्टाफ पर अपना विश्वास बरकरार रखा।
बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रदर्शन में द्रविड़ की भूमिका की सराहना की
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया (सीनियर पुरूष) के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में विस्तार का एलान करता है।’ बीसीसीआई ने विश्व कप के बाद द्रविड़ से बातचीत की और सर्वसम्मति से कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया। बयान में कहा गया, ‘बोर्ड भारतीय टीम के प्रदर्शन में द्रविड़ की भूमिका और उनके असाधारण पेशेवरपन की सराहना करता है।’
‘टीम इंडिया के साथ पिछले दो वर्ष पूरी तरह से यादगार रहे हैं‘
वहीं करार बढ़ने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘टीम इंडिया के साथ पिछले दो वर्ष पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान समूह के भीतर समर्थन और सौहार्द अभूतपूर्व रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बनाया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस पर जोर दिया है, वह सही प्रक्रिया का पालन करना और हमारी तैयारियों पर टिके रहना है, जिसका ओवरऑल रिजल्ट पर सीधा प्रभाव पड़ा है।’
‘हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं‘
द्रविड़ ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस भूमिका की मांग के लिए घर से दूर काफी समय की आवश्यकता होती है और मैं अपने परिवार के बलिदान और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं। पर्दे के पीछे उनकी भूमिका अमूल्य रही है। जैसा कि हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।’