Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर चुनाव : असंतोष के बाद भाजपा को बदलनी पड़ी प्रत्याशियों की पहली सूची, अब सिर्फ 16 नामों पर मुहर  

Social Share

जम्मू, 26 अगस्त। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पूर्वाह्न प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ।

जम्मू स्थित पार्टी दफ्तर में टिकट पर घमासान, नारेबाजी

टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ नेता और उनके समर्थकों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना के ऑफिस के सामने नारेबाजी की। अंततः भाजपा नेतृत्व को दो घंटे के भीतर पहली लिस्ट वापस लेनी पड़ी और कुछ देर बाद 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई। बाद में एक और प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाई गई।

पहली लिस्ट में 9 मुस्लिम, एक कश्मीरी पंडित

दरअसल, भाजपा ने पहले पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास 44 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया था। इसमें सभी तीन चरणों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था। लेकिन हंगामा खड़ा होते ही एक घंटे के भीतर लिस्ट वापस ले ली गई। फिर कुछ देर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए पहली लिस्ट को हरी झंडी दी गई। इस लिस्ट में नौ मुस्लिम और 6 हिन्दू उम्मीदवार है। 15 उम्मीदवारों में से एक महिला शगुन परिहार और एक कश्मीरी पंडित वीर सराफ हैं।

कार्यकर्ताओं ने पुराने और भरोसेमंद लोगों की अनदेखी का लगाया आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 44 उम्मीदवारों वाली सूची में कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट काट दिया गया, इसके बाद से ही भाजपा दफ्तर में नारेबाजी शुरु हो गई। प्रदर्शन करने वाले नेताओं में ओमी खजूरिया के समर्थक थे। कार्यकर्ताओं ने पुराने और भरोसेमंद लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। एक नाराज कार्यकर्ता ने कहा कि जिन नेताओं ने 40 वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया, उम्मीदवारों के पैनल में उनका नाम टॉप पर था, लेकिन लिस्ट के दिल्ली जाते ही उनकी दावेदारी खत्म हो गई।

प्रदेश अथ्यक्ष रैना बोले – पार्टी सभी से बात करेगी

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि वह खुद सम्मानित कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘टिकट बंटवारे में राष्ट्र भावना से काम किया गया। हमारे लिए राष्ट्र पहले है, फिर पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नाराज नहीं होने की अपील की है।’ रैना ने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद कुछ नेता नाराज हैं। पार्टी सभी से बात करेगी और चुनाव से पहले इस विवाद को खत्म कर दिया जाएगा।

मंगलवार को आ सकती है दूसरी लिस्ट

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होगा। बाकी प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी हो सकती है। हालांकि रद की गई सूची से अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी चुनाव में कई दिग्गजों का टिकट काट सकती है। इस बीच कश्मीर में टिकट पाने वाले कई मुस्लिम नेताओं ने मौका देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने हैं चुनाव

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। 18 सितम्बर को पहले फेज में 24 सीटों पर, 25 सितम्बर को दूसरे फेज में 26 सीटों पर और एक अक्टूबर को तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव के नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे।

रविवार को हुई थी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम नई दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। उस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

कश्मीर में पीएम मोदी की दो रैलियां

बैठक में चुनावी रणनीति, मुद्दों, उम्मीदवारों के नाम और राज्य में पीएम मोदी की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई थी। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में तय हुआ कि पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली होगी जबकि जम्मू में पीएम मोदी आठ से 10 रैलियां करेंगे।