Site icon hindi.revoi.in

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : महंगाई भत्ते के बाद अब इन तीन भत्तों में बढ़ोतरी की तैयारी

Social Share

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को और खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि महंगाई भत्ते के बाद अब तीन और भत्तों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है।  यदि केंद्र सरकार ने इस पर जल्द निर्णय ले लिया तो तो कर्मचार‍रियों की सैलरी में और इजाफा हो जाएगा।

इससे पहले केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ पा रहे अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया था। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने बढ़े हुए डीए का एरियर जनवरी से देने का ऐलान किया। हालांकि कर्मचारी 18 महीने का एरियर मिलने की उम्‍मीद कर रहे थे।

एचआरए में बढ़ोतरी का रास्ता साफ

जानकारों का कहना है कि महंगाई भत्‍ता बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में बढ़ोतरी का रास्‍ता साफ हो गया है। सरकार की तरफ से यदि एचआरए बढ़ाने का फैसला किया जाता है तो इसका फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।

सीसीए और टीए भी बढ़ेगा

महंगाई भत्‍ता के साथ सरकार की तरफ से यदि एचआरए बढ़ाया जाता है तो इसका असर नगर प्रतिपूर्ति भत्ता (सीसीए) और यात्रा भत्ता (टीए) पर भी पड़ेगा। दरअसल डीए बढ़ने से इन दोनों भत्‍तों के बढ़ने की उम्‍मीद बढ़ गई है।

Exit mobile version