Site icon Revoi.in

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल बोले – ‘मैंने कहा था ना जल्दी आऊंगा…’

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।

हालांकि शीर्ष अदालत ने कुछ शर्तों के साथ केजरीवाल को जमानत दी है और उन्हें चुनाव प्रचार के बाद दो जून को सरेंडर करना होगा। खैर, कोर्ट से रिहाई का परवाना पहुंचने और कुछ घंटे की कागजी कार्यवाही के बाद केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए तो आम अदमी पार्टी (APP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

‘हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सभी के बीच में हूं

केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा – ‘मैंने कहा था ना मैं कि जल्दी आऊंगा। देखो आ गया। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सभी के बीच में हूं। आप सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं। देशभर के करोड़ों लोगों ने मुझे आशीर्वाद और दुआएं भेजीं। आज मैं बाहर आया। इसी का नतीजा है।’

सुप्रीम कोर्ट के जज का शुक्रिया

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के जज का शु्क्रिया करना चाहता हूं। आपसे यही निवेदन है कि देश को तानाशाही से छुटकारा दिलाना है। मैं तन-मन-धन से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। 140 करोड़ लोगों को भी इससे लड़ना है। आप सब लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है।’

बुधवार को दोपहर एक बजे मीडिया को संबोधित करेंगे

उन्होंने कहा, ‘कल (शनिवार) पूर्वाह्न 11 बजे हनुमान मंदिर जाऊंगा। उनका आशीर्वाद लेना है। आप सब वहां आना। हम सब हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे पार्टी ऑफिस जाऊंगा, जहां प्रेस को संबोधित करूंगा।’