Site icon Revoi.in

चीन की धमकी के बाद अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किए विमानवाहक समेत 4 युद्धपोत

Social Share

वाशिंगटन/बीजिंग, 2 अगस्त। अमेरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के प्रस्तावित ताइवान दौरे को लेकर चीन की धमकी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जैसे ही पेलोसी का काफिला ताइवान की ओर बढ़ा, वैसे ही अमेरिका के एक विमानवाहक समेत चार युद्धपोत को भी दक्षिण चीन सागर में द्वीप के पूर्व में तैनात कर दिया गया है। हालांकि यूएस की यह रूटीन तैनाती है।

अमेरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के प्रस्तावित ताइवान दौरे को लेकर तनाव

उल्लेखनीय है कि नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चिंतित चीन ने अमेरिका को फिर धमकाया है। मंगलवार को चीन ने यूएस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर जाती हैं तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। अगर अमेरिका को ऐसा लगता है कि नैंसी के ताइवान दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत हो जाएंगे और वे करीब आ जाएंगे, तो वो ऐसा गलत सोच रहे हैं।

चीन बोला – हमारे संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा यूएस

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से कहा, ‘अमेरिकी पक्ष जिम्मेदारी उठाएगा और चीन के संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा।’

इस बीच अमेरिकी एयरफोर्स का विमान पेलोसी को लेकर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से रवाना हो गया है। मंगलवार देर रात उनके ताइवे पहुंचने की उम्मीद है।

यूएस नेवी ने कहा – ‘हम किसी भी घटना का जवाब देने में सक्षम

वहीं अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि वाहक यूएसएसआर रोनाल्ड रीगन ने दक्षिण चीन सागर को पार कर लिया था और वर्तमान में फिलीपींस सागर, ताइवान और फिलीपींस के पूर्व और जापान के दक्षिण में है। यूएस नेवी के अधिकारी ने कहा कि वे किसी भी घटना का जवाब देने में सक्षम हैं। हालांकि ये सामान्य व नियमित तैनाती हैं।