Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : तरन तारन में महिला की पिटाई के बाद अर्धनग्न करके घुमाया, 4 आरोपित गिरफ्तार

Social Share

तरन तारन, 6 अप्रैल। पंजाब में तरन तारन जिले के एक गांव में 55 वर्षीय महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। पंजाब पुलिस के अनुसार यह घटना 31 मार्च को तरनतारन जिले में हुई थी। थाना प्रभारी सुनीता बावा ने शनिवार को बताया कि इस घटना में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांचवां आरोपित फरार है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के बेटे ने युवती से उसके परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी, जिसके बाद यह घटना हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी, तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया। घटना का कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की मां कुलविंदर कौर मणि, भाईयों – शरणजीत सिंह शन्नी व गुरचरण सिंह और एक पारिवारिक मित्र सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। पांचवें आरोपित को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के आधार पर, तीन अप्रैल को भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और डीजीपी पंजाब को त्वरित काररवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रसारित वीडियो को हटाने की भी बात कही है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तरनतारन की घटना को स्वीकार करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘पंजाब के तरनतारन के वल्टोहा गांव में हुई भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्धनग्न परेड भयावह है। डीजीपी पंजाब को त्वरित काररवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रसारित वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है।’

Exit mobile version