Site icon hindi.revoi.in

अमूल और पराग के बाद अब मदर डेयरी का झटका, दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 मार्च। अमूल ब्रांड और डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड के बाद मदर डेयरी ने महंगाई का झटका दिया है। यानी छह मार्च, रविवार से दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। वहीं डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा था कि उसने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

पराग मिल्क ने एक बयान में कहा कि गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो गई है। वहीं गोवर्धन फ्रेश की, जो टोंड दूध है, कीमत अब 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये हो गई है। पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में वृद्धि के कारण दाम बढ़ाए गए हैं।

उधर गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी।’

एक लीटर दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और मुंबई क्षेत्रों में फुल क्रीम दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि टोंड दूध का भाव अहमदाबाद में 48 रुपये और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई एवं कोलकाता क्षेत्रों में 50 रुपये प्रति लीटर होगा।

Exit mobile version