Site icon hindi.revoi.in

एमसीडी चुनाव में ‘आप’ की जीत के बाद केजरीवाल बोले – ‘दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए पीएम का आशीर्वाद मांगता हूं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी की जबर्दस्त जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है।

केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को कहा शुक्रिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय से दिल्ली की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं चाहता हूं कि भाजपा और कांग्रेस का सहयोग अब दिल्ली के लिए काम करे। मैं केंद्र से अपील करता हूं और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए पीएम का आशीर्वाद मांगता हूं। हमें एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। आज दिल्ली की जनता ने पूरे देश को एक संदेश दिया है।’

भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसी क्रम में अपने प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि करीब 15 वर्षों से नगर निकाय पर शासन कर रही भाजपा ने काम नहीं किया। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में बहुमत के लिए जरूरी 126 का आंकड़ा पार करते हुए कुल 134 सीटें जीती हैं। भाजपा 104 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही जबकि कांग्रेस के हिस्से नौ सीटें आ सकीं और अन्य ने तीन सीटें जीतीं।

 

वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारी जीत के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है। हमारे लिए ये सिर्फ जीत नहीं बड़ी जिम्मेदारी है।’

सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘एमसीडी मे 15 साल से राज कर रही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को आज ईमानदारी व काम ने हरा दिया। दिल्लीवासियों ने अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमें दिल्ली को साफ सुथरा और सुंदर बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। आइए, सब साथ मिलकर काम करें ताकि दिल्ली को देश का सबसे बेहतरीन शहर बन सके।’

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा कहती थी कि हमारी पार्टी यहां सिर्फ वोट काटने आई है और हम यहां कांग्रेस को हराने आए हैं। हमें निशाना बनाकर कई बार छापेमारी की गई। जब हम नागरिक मुद्दे उठाते थे तो वे घोटाले का आरोप लगाते थे। यहां तक ​​कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को भी निशाने पर लिया। अब शहर की जनता बोल चुकी है।’

Exit mobile version