कीव, 1 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से शुक्रवार को हुई ह्वाइट हाउस मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक कुल 14 पोस्ट कर कहा कि वह शांति चाहते हैं। उन्होंने यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि उनके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बेहद जरूरी है।
अब खनिज समझौते के लिए भी तैयार
जेलेंस्की ने लिखा कि वह खनिज समझौते के लिए तैयार हैं और यह समझौता हुआ तो सुरक्षा गारंटियों की ओर यह पहला कदम होगा। अपनी पोस्ट में जेलेंस्की ने यूक्रेन और अमेरिका के मजबूत रिश्तों की अहमियत की बात की और लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन को अमेरिका का साथ मिलेगा।
‘अमेरिका के सभी प्रकार के समर्थन के लिए हम बहुत आभारी हैं’
यूक्रेनी राषट्रपति ने लिखा, ‘अमेरिका के सभी प्रकार के समर्थन के लिए हम बहुत आभारी हैं। मैं उनके गैर-पक्षपाती समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और कांग्रेस के साथ-साथ अमेरिकी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारा साथ दिया। यूक्रेनी लोगों ने हमेशा ही इस सहयोग की सराहना की है, ख़ासतौर पर इस आक्रमण के बाद बीते तीन वर्षों के दौरान।’
‘हमारा अस्तित्व बनाए रखने में अमेरिका का सहयोग अहम था’
उन्होंने कहा, ‘हमारा अस्तित्व बनाए रखने में अमेरिका का सहयोग अहम था और मैं इसे स्वीकार करना चाहता हूं। तीखी वार्ता के बावजूद हम रणनीतिक साझीदार रहेंगे। लेकिन हमें अपने साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार और स्पष्ट रहने की ज़रूरत है।’
जेलेंस्की ने यूक्रेन के लिए अमेरिका की मदद की ज़रूरत का ज़िक्र करते हुए लिखा, ‘हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बेहद ज़रूरी है। वो युद्ध को ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन हमसे ज्यादा शांति कोई और नहीं चाहता। हम ही यूक्रेन में इस जंग को जी रहे हैं। ये हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।’
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ युद्धविराम किसी काम का नहीं होगा
उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन ने एक बार कहा था कि शांति का मतलब सिर्फ युद्ध का न होना नहीं है। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की बात कर रहे हैं यानी सभी के लिए आजादी, न्याय और मानवाधिकार। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ युद्धविराम किसी काम का नहीं होगा। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में 25 बार युद्धविराम तोड़ा है। असली शांति ही एकमात्र समाधान है।’
गौरतलब है कि शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के बाद माना जा रहा था कि ट्रंप यूक्रेन के साथ जो खनिज समझौता करना चाहते थे, वो अब ठंडे बस्ते में चला गया है। लेकिन जेलेंस्की ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वह इस समझौते के लिए तैयार हैं।
खनिज समझौता सुरक्षा गारंटियों की ओर पहला कदम होगा
उन्होंने लिखा, ‘हम खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं और ये सुरक्षा गारंटियों की ओर पहला कदम होगा। लेकिन ये नाकाफी है और हमें इससे ज्यादा की ज़रूरत है। बिना सुरक्षा गारंटियों के युद्धविराम, यूक्रेन के लिए खतरनाक है। हम तीन वर्षों से लड़ रहे हैं और यूक्रेनी लोगों को ये जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारी तरफ है।”
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने अमेरिकी दौरे के उद्देश्य के बारे में लिखा कि सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहले कदम खनिज समझौता होगा। उन्होंने लिखा, ‘हमें शांति चाहिए। इसलिए मैं अमेरिका गया और राष्ट्रपति ट्रंप से मिला। मिनरल डील सुरक्षा गारंटी की ओर पहला कदम है और शांति के करीब जाने जैसा है। हमारी स्थिति मुश्किल है, लेकिन हम लड़ना नहीं रोक सकते। हम इस गारंटी के बिना नहीं रह सकते कि पुतिन कल को फिर से न आ जाएं।’

