Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 48 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 25 हजार से नीचे गिरी, अब ढाई लाख एक्टिव केस

Social Share

नई दिल्ली, 19 फरवरी। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ाई के बीच नए संक्रमितों की संख्या 42 दिनों बाद 25 हजार से नीचे कुल 22,270 दर्ज की गई। पिछली बार गत वर्ष 31 जनवरी को यह संख्या 25 हजार से कम कुल 22,775 दर्ज की गई थी। फिलहाल 24 घंटे पूर्व के मुकाबले नए संक्रमितों की संख्या में 14 फीसदी की गिरावट हुई और अब दैनिक संक्रमण दर भी गिरकर 1.8 फीसदी पर रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रिकवरी रेट 98.21 फीसदी, दिनभर में 60 हजार मरीज स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को दिनभर में कुल 60,298 मरीज स्वस्थ हुए और अब मौजूदा रिकवरी रेट बढ़कर 98.21 फीसदी हो गया है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान 195 लोगों की मौत भी हुई और केरल का 190 बैकलॉग जोड़कर 18 फरवरी की तिथि में कुल 325 मौतें दर्शाई गईं।

एक्टिव रेट 0.59 प्रतिशत, केरल में भी अब एक लाख से कम एक्टिव केस

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रियता दर गिरकर 0.59 फीसदी पर आ चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिनभर में 38,353 एक्टिव केस कम हुए। इसके साथ ही देश में अब कोविड के ढाई लाख के लगभग 2,53,739 इलाजरत मरीज हैं। कोविड से सर्वाधिक प्रभावित केरल में भी सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से नीचे 86,666 रह गई है।

टीकाकरण का आंकड़ा 399 दिनों में 175 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 399 दिनों में अब तक 175 करोड़ से ज्यादा कुल 1,75,03,86,834 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 36,28,578 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 18 फरवरी को 12,35,471 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 75.81 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।