लखनऊ, 27 मार्च। बाहुबली नेता अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए अतीक की बहन आयशा नूर ने बताया है कि गुजरात से ही वे उनके पीछे चल रही हैं। उनका कहना है कि अतीक अहमद की तबीयत सही नहीं रहती है और वे सड़क के रास्ते यूपी लाने लायक नहीं है। उन्होंने कहा, उनके भाई का एनकाउंटर भी हो सकता है, इस कारण वे उनके काफिले के पीछे चल रही हैं। उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल से लाया जा रहा है, पुलिस द्वारा उनका भी एनकाउंटर किया जा सकता है।
बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी है। वहीं अतीक के परिवार को एनकाउंटर का डर सता रहा है। यही वजह है कि अतीक अहमद की बहन साये की तरह गुजरात से यूपी पुलिस के काफिले के पीछे चल रही हैं। अतीक अहमद के वकील विजय मिज्ञा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें प्रयागराज कोर्ट ले जाया गया है। कल उनका फैसला है, जिसके लिए उन्हें प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अदालत जो भी फैसला देगी हम उसे स्वीकार करेंगे। इंसाफ नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट जाएंगे।
वहीं सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद को लाने वाले काफिले में शामिल पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल फोन नहीं है। सिर्फ पांच पुलिस अफसरों के पास ही मोबाइल हैं। बता दें कि 28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह उमेश पाल की हत्या का केस नहीं है। बल्कि, उस दिन फरवरी 2006 में उमेश पाल के अपहरण के बाद हुई एफआइआर में फैसला आना है। अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।