चेन्नै, 23 अक्टूबर। गत चैम्पियन इंग्लैंड को धूल चटाने वाले अफगानिस्तान ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को फिर धमाका किया, जब उसने एक दिनी इतिहास में दिग्गज पाकिस्तान को भी पहली बार पटखनी दे दी। एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
Look, what this win means for us! 🤩
Incredible scenes in Chennai! 👏#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvPAK | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/G17vJ9gl5q
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 23, 2023
अफगानी बल्लेबाजों ने खतरनाक मानी जाने वाली पाक आक्रमण की हवा निकाल दी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम (74 रन, 92 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व ओपनर अब्दुला शफीक (58 रन, 75 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों के बीच सात विकेट पर 282 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन जवाबी काररवाई में अफगानी बल्लेबाजों ने खतरनाक माने जाने वाले पाकिस्तानी आक्रमण की हवा निकाल दी और इब्राहिम जादरान (87 रन, 113 गेंद, 10 चौके), रहमानुल्लाह गुरबाज (65 रन, 53 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व रहमत शाह (नाबाद 77 रन, 84 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बहुमूल्य पचासों की मदद से टीम ने 49 ओवरों में दो विकेट पर ही 286 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।
𝑶𝒏𝒆 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑹𝒆𝒄𝒐𝒓𝒅 𝑩𝒐𝒐𝒌𝒔! 📝
This is Afghanistan's highest successful run-chase in ODIs. 🤩
Congratulations to everyone out there! 🎊#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvPAK | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/n3RphSMKSl
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 23, 2023
पहली बार लक्ष्य का पीछा करते वक्त शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों ने ठोके पचासे
विश्व कप के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम के शीर्ष तीनों बल्लेबाजों ने 50 या ज्यादा रन बनाए। पूर्व में आठ बार शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन किए थे, लेकिन वे सभी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की ओर से बने थे। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम विश्व कप में पहली बार 275 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद उसकी रक्षा नहीं कर सकी। पूर्व के 13 अवसरों पर वह इसमें सफल रही थी।
विश्व कप में दूसरी बार पाकिस्तान को लगातार 3 मैचों में मिली हार
विश्व कप में यह दूसरा अवसर है, जब पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इसके पूर्व 1999 में उसे बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और भारत से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस बार अफगानिस्तान के पहले उसे भारत व ऑस्ट्रेलिया हरा चुके हैं। अपने पहले दो मैचों में नीदरलैंड्स व श्रीलंका को हराने वाले पाकिस्तान अब तक चार अंक ही हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
वहीं अफगानिस्तान की, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए सभी सातों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, मौजूदा विश्व कप के पांच मैचों में दूसरी जीत से चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अफगानिस्तान की अब 30 अक्टूबर को पुणे में श्रीलंका से टक्कर होगी। वहीं पाकिस्तान का अगला मैच यहीं दक्षिण अफ्रीका से होगा।
A composed 87 from Ibrahim Zadran helped Afghanistan to their maiden ODI win against Pakistan 👏
It also helps him win the @aramco #POTM 🎉#CWC23 | #PAKvAFG pic.twitter.com/pUjWiYCery
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2023
गुरबाज व जादरान के बीच पहले विकेट पर 130 रनों की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते उतरे अफगानिस्तान को दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दी। गुरबाज और जादरान 128 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी कर दी। शाहीन शाह अफरीदी ने 22वें ओवर में यह भागीदारी तोड़ी तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जादरान व रहमत शाह के बीच 60 रनों की साझेदारी हो गई। 34वें ओवर में हसन अली ने 190 के स्कोर पर जादरान को विकेट के पीछे मो. रिजवान से कैच कराया। लेकिन उसके बाद रहमत व कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (नाबाद 48 रन, 45 गेंद, चार चौके) ने 93 गेंदों पर अटूट 96 रनों की साझेदारी से दल की यादगार जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। हशमतुल्लाह ने अफरीदी पर विजयी चौका जड़ा।
अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम के अर्धशतक
इसके पूर्व पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी रही थी, जब अब्दुल्ला शफीक व इमाम-उल-हक (17) ने पहले विकेट पर 56 रन जोड़े और फिर शफीक व बाबर ने 54 रनों की भागीदारी के बीच स्कोर 23वें ओवर में 110 रनों तक पहुंचा दिया था। तभी अफगानिस्तान के वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (3-49) ने 10 रनों के भीतर शफीक और इस विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज मो. रिजवान (8) को भी चलता कर दिया। इसी गेंदबाज के तीसरे शिकार बाबर आजम बने (5-206)।
शादाब व इफ्तिखार अहमद के बीच पारी की सबसे बड़ी 73 रनों की साझेदादी
हालांकि शादाब खान (40 रन, 38 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व इफ्तिखार अहमद (40 रन, 27 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने 45 गेंदों पर तेज 73 रनों की भागीदारी से दल को 280 के करीब पहुंचाया। नूर अहमद के अलावा नवीन-उल-हक ने दो विकेट लिए।
मंगलवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (मुंबई, अपराह्न दो बजे)।