Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : अफगानिस्तान लगातार दूसरी जीत से सुपर 4 में, बांग्लादेश 7 विकेट से परास्त

Social Share

शारजाह, 30 अगस्त। अफगानिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को बांग्लादेश को भी सात विकेट से आसान शिकस्त दे दी और लगातार दूसरी जीत के सहारे तीन टीमों के ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए सुपर 4 में प्रवेश कर लिया।

लगातार तीसरे मैच में पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम जीती

दिलचस्प तो यह है कि यूएई के मैदानों पर रात में पड़ने वाली ओस के चलते बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों को दिक्कत होती है, जिसके चलते टॉस की अहम भूमिका लगातार साबित हो रही है। हालांकि सिक्के की उछाल जीतने के बावजूद बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर खुद ही आत्मघाती कदम उठा लिया था। अंततः परिणाम वही हुआ, जब पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम विजयी होकर मैदान से बाहर निकली।

बांग्लादेशी टीम 127 रनों तक ही पहुंच सकी

पहले दिन श्रीलंका के आठ विकेट से मात देने वाले अफगानिस्तान ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुजीब उर रहमान (3-16) और स्टार स्पिनर राशिद खान (3-22) की शानदार गेंदबाजी के सहारे बांग्लादेश को 7-127 पर रोका। फिर 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 131 रन बना लिए।

इब्राहिम व नजीबुल्लाह ने 33 गेंदों पर जोड़े तूफानी 69 रन

कमजोर लक्ष्य के सामने हालांकि अफगानिस्तान को भी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि न सिर्फ पॉवर प्ले में बांग्लादेशी गेंदबाज कसावट के पर्याय दिखे वरन उन्होंने 13 ओवरों में ओपनर हजरत उल जजई (23 रन, 36 गेंद, तीन चौके) सहित तीन बल्लेबाजों को महज 62 रन ही जोड़ने दिए थे। लेकिन इब्राहिम जादरान (नाबाद 42 रन, 41 गेंद, चार चौके) व विस्फोटक नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 43 रन, 17 गेंद, छह छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 33 गेंदों पर अटूट 69 रन जोड़कर दल की आसान जीत पक्की कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व बांग्लादेशी पारी में मुजीब व राशिद ने 16वें ओवर तक 89 पर छह बल्लेबाजों को लौटा दिया था, जिनमें सर्वाधिक 25 रन महमूदुल्लाह के बल्ले से निकले थे। लेकिन मोसद्दीक हुसैन (नाबाद 48 रन 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने मेहदी हसन (14) के साथ मिलकर 38 रन जोड़कर दल को सवा सौ का आंकड़ा डकाया, जो अंत में नाकाफी ही साबित होना था।

भारत की हांगकांग से मुलाकात आज

इस बीच पाकिस्तान पर रोमांचक जीत से उत्साहित मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया बुधवार को दुबई में क्वालीफायर हांगकांग से खेलकर ग्रुप ए से सुपर 4 में स्थान पक्का करेगी। वहीं ग्रुप बी से सुपर 4 की दूसरी टीम का फैसला एक सितम्बर को दुबई में ही बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच से होगा।

Exit mobile version