Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान संकट :  अब सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा कर सकेंगे अफगानी नागरिक

Social Share

नई दिल्ली, 25 अगस्त। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां बिगड़े हालात को देखते हुए भारत सरकार ने घोषणा की है कि अब अफगानी नागरिक सिर्फ ई-वीजा के द्वारा ही भारत की यात्रा कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

ऐसी खबरें मिल रही हैं कि कुछ अफगान नागरिकों के पासपोर्ट खो गए हैं। इसे देखते हुए अफगान नागरिकों को पहले से जारी किए गए वीजा तत्काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिए गए हैं, जो वर्तमान में भारत में नहीं हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार भारत की यात्रा करने के इच्छुक अफगान नागरिक www.indianvisaonline.gov.in पर ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सभी राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएगा केंद्र 

इस बीच केंद्र सरकार गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्‍तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएगी। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। डॉ. जयशंकर ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी पार्टियों के संसदीय दल के नेताओं को अफगानिस्‍तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजनीतिक दलों के संसदीय दल के नेताओं को विदेश मंत्री डॉक्‍टर जयशंकर संसद भवन एनेक्‍सी में 26 अगस्‍त को पूर्वाह्न 11 बजे अफगानिस्‍तान के वर्तमान स्थिति की जानकारी देंगे। उन्‍होंने कहा कि सभी को ईमेल के जरिए निमंत्रण भेज दिया गया है और सभी से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध भी किया है।

भारतीय नागरिकों की मदद के लिए विशेष अफगानिस्‍तान प्रकोष्‍ठ का गठन

उधर विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्‍तान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से तत्‍काल विशेष अफगानिस्‍तान प्रकोष्‍ठ से सम्‍पर्क करने को कहा है। अफगानिस्‍तान में रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए इस विशेष प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है।

Exit mobile version