Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 5 दिनों के भीतर तोड़ा रिकॉर्ड, बनाया सर्वोच्च स्कोर

Social Share

लाहौर, 26 फरवरी। धाकड़ ओपनर इब्राहिम जादरान बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक (177 रन, 146 गेंद, छह चौके, 12 चौके) बनाने वाले न सिर्फ अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने वरन उन्होंने पांच दिनों के ही भीतर प्रतियोगिता के इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जादरान के पराक्रमी शतक से अफगानिस्तान ने बनाया 325 का स्कोर

गद्दाफी स्टेडियम में नॉकआउट की शक्ल ले चुके ग्रुप बी के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने  23 वर्षीय जादरान के पराक्रमी शतक और उनकी तीन बहुमूल्य साझेदारियों से सात विकेट पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड के बेन डकेट ने 5 दिन पहले इसी मैदान पर ठोके थे 165 रन

जादरान ने अपने ऐतिहासिक शतक से इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने गत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 165 रनों की पारी खेली थी। तब डकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन पांच दिनों के भीतर ही जादरान ने इस रिकॉर्ड अपना नाम लिखा लिया। इन दोनों से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था, जिन्होंने 2004 की प्रतियोगिता में द ओवल के मैदान पर अमेरिका के खिलाफ 145 रन जड़े थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च निजी स्कोर

Exit mobile version