Site icon hindi.revoi.in

यूपी में लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल, 2 कमिश्नर समेत 8 आईएएस बदले

Social Share

लखनऊ, 1 जून। यूपी की योगी सरकार ने लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल किया और गुरुवार को भी दो मंडलायुक्तों समेत आठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। प्रशांत त्रिवेदी को आयुक्त व अपर मुख्य सचिव वित्त के पद से हटा दिया गया है।

आयुक्त व अपर मुख्य सचिव वित्त के पद से हटाए गए प्रशांत त्रिवेदी 

माना जा रहा है कि आयुष घोटाने में नाम आने के बाद उन्हें इस पद से हटाते हुए कम महत्व वाले राज्य सड़क परिवहन निगम चेयरमैन के पद पर भेजा गया है। हालांकि, प्रशांत त्रिवेदी इसी माह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव कृषि बनाया गया

अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्त आयुक्त व वाह्य सहायतित परियोजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजशेखर को कानपुर मंडलायुक्त से सचिव कृषि बनाया गया है। सचिव कृषि के पद पर रहे अनुराग यादव स्टडी लीव पर गए हैं। इसके चलते सचिव का पद काफी समय से खाली चल रहा था।

लोकेश एम अब सहारनपुर की जगह कानपुर के मंडलायुक्त

लोकेश एम को सहारनपुर मंडलायुक्त से कानपुर मंडलायुक्त के पद पर भेजा गया है। प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत यशोद ऋषिकेश को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

राकेश कुमार प्रथम संपूर्णानंद संस्कृत विवि के कुलसचिव नियुक्त

राकेश कुमार प्रथम को विशेष सचिव राजस्व से कुलसचिव संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी बनाया गया है। मासूम अली सरकार को प्रबंध निदेशक पीसीएफ से प्रबंध निदेशक परिवहन निगम के पद पर भेजा गया है। संजय कुमार प्रतीक्षारत से प्रबंध निदेशक पीसीएफ बनाए गए हैं।

Exit mobile version