Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अयोध्या में ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में गिरे पाए गए

Social Share

अयोध्या, 24 अक्टूबर। रामनगरी अयोध्या में अपर जिलाधिकारी (एडीएम), कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह कोतवाली नगर के की सुरसरि कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास के कमरे में गिरे हुए पाए गए।

पिछले कई दिनों से कुछ अस्वस्थ चल रहे थे सुरजीत सिंह

एडीएम सुरजीत सिंह अपने आवास पर अकेले रहते थे और पिछले कई दिनों से कुछ अस्वस्थ भी चल रहे थे। इस बीच कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम चंद्र विजय सिंह समेत अन्य जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। तात्कालिक तौर पर उनकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 58 वर्षीय सुरजीत सिंह के आवास पर जब उनकी नौकरानी पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। कॉल बेल बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो नौकरानी ने पड़ोस में रहने वाले अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस को जानकारी दी गई।

प्रारंभिक जांच के आधार पर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही

कुछ देर बाद ही कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने पर एक कमरे में एडीएम गिरे हुए पाए गए। थोड़ी दूर पर खून भी बिखरा हुआ था। प्रारंभिक जांच के आधार पर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।

फर्रुखाबाद निवासी सुरजीत प्रोन्नति पाकर बने एडीएम

सुरजीत सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। कानपुर नगर के गणेश नगर में उनका परिवार रहता है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। सुरजीत सिंह यहां से पहले प्रतापगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात थे। प्रोन्नति पाकर एडीएम बने और अयोध्या में उनकी तैनाती पिछले 25 अक्टूबर को हुई थी।

Exit mobile version