Site icon Revoi.in

UPSC CSE रिजल्ट घोषित : लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, ओडिशा के अनिमेष प्रधान दूसरे स्थान पर रहे

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।

लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने अंतिम परिणाम में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है जबकि ओडिशा के अनिमेष प्रधान दूसरे नंबर रहे और तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान पाया। इस परीक्षा में कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

CMS के पूर्व छात्र रहे हैं आदित्य

आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) के पूर्व छात्र हैं। उनके अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य ने यूपीएससी में 12वीं रैंक पाई है। अनिकेत के पिता आलोक शांडिल्य जीआईसी में शिक्षक हैं। वहीं, सीतापुर में तैनात रहीं डिप्टी कलेक्टर फरहीन जाहिद को 241 रैंक मिली है।

अनुगुल के अनिमेष इंडियन ऑयल में कार्यरत

दूसरी रैंक पाने वाले अनिमेष प्रधान ओडिशा के अनुगुल जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है।​ वर्तमान में अनिमेष इंडियन ऑयल में इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।​ उन्होंने DAV पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है।​ ​फिर उन्होंने NIT राउरकेला से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।​

तेलंगाना की अनन्या रेड्डी पहले ही प्रयास में टॉपर

वहीं महिला वर्ग में टॉपर डोनुरु अनन्या रेड्डी तेलंगाना की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में टॉपर बनकर इतिहास रच दिया है। अनन्या रेड्डी ने हैदराबाद में एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक के लिए कोचिंग को छोड़कर यूपीएससी परीक्षा के लिए खुद तैयारी की थी। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज मिरांडा हाउस से भूगोल में ग्रेजुएट हैं। अनन्या रेड्डी के पिता छोटा-मोटा कारोबार करते हैं। उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं।

अंतिम परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, ‘संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितम्बर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट