Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : अदियाला जेल ने इमरान खान की मौत की अफवाहों को नकारा, कहा – पूर्व पीएम पूरी तरह ठीक

Social Share

नई दिल्ली, 27 नवम्बर। पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहें फैलने के बाद जेल प्रशासन ने उनकी सेहत को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। जेल प्रशासन ने कहा है कि इमरान खान पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।

पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल जियो ने रावलपिंडी जेल के अधिकारियों के हवाले से एक बयान में यह भी कहा कि अदियाला जेल से इमरान के ट्रांसफर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा था कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें पूरा मेडिकल इलाज मिल रहा है।

पीटीआई की मांग – सरकार अफवाहों का करे खंडन

वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सरकार से अफवाहों का खंडन करने और परिवार के साथ तत्काल मुलाकात की व्यवस्था करने की मांग की है। पीटीआई ने गुरुवार सुबह X पर जारी एक बयान में कहा कि इमरान की सेहत के बारे में ‘अफगान, भारतीय मीडिया और विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

पार्टी ने मांग की कि मौजूदा सरकार और गृह मंत्रालय तुरंत और साफ तौर पर अफवाह को खारिज करें और साफ करें और इमरान और उनके परिवार के बीच तुरंत एक मीटिंग अरेंज करें। पार्टी ने यह भी मांग की कि इमरान की सेहत, सुरक्षा और मौजूदा स्थिति के बारे में राज्य की ओर से एक फॉर्मल और ट्रांसपैरेंट बयान जारी किया जाना चाहिए।

इमरान की तीन बहनों ने पिछले हफ्ते पुलिस हमले का लगाया था आरोप

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की तीन बहनों ने उन पर और इमरान खान के समर्थकों पर हुए पुलिस हमले की बिना किसी भेदभाव के जांच की मांग की थी, जिसके बाद से अदियाला जेल में उनकी हालत को लेकर अजीब दावे सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।

कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने अपुष्ट खबरों का हवाला देते हुए दावा किया कि इमरान खान को आसिम मुनीर और उनके ISI एडमिनिस्ट्रेशन ने मार डाला है। इमरान खान की बहनें – नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उजमा खान, एक महीने तक खान से मिलने से मना किए जाने के बाद PTI के समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए थीं।

इमरान खान की मौत की अफवाहें

इमरान खान की मौत की अफवाहें तब सामने आईं और जंगल में आग की तरह फैल गईं, जब ‘अफगानिस्तान टाइम्स’ नाम के एक हैंडल ने दावा किया कि भरोसेमंद सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई है। इन दावों की पुष्टि किसी भरोसेमंद एजेंसी या डिपार्टमेंट ने नहीं की है।

इमरान कई मामलों में अगस्त, 2023 से जेल में हैं

गौरतलब है कि PTI के मुख्य नेता इमरान खान अगस्त, 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। सरकार ने पिछले एक महीने से ज्यादा समय से किसी से भी उनसे मिलने पर बैन लगा दिया है। खैबर-पख्तूनख्वा के चीफ मिनिस्टर सोहेल अफरीदी जेल में इमरान खान से मिलने की लगातार सात कोशिशों के बाद भी उनसे नहीं मिल पाए।

परिवार का पुलिस पर हिंसा का आरोप

इमरान खान की बहनों ने पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लिखे एक पत्र में कहा कि जब वे पिछले हफ्ते अदियाला जेल के बाहर शांति से प्रोटेस्ट कर रही थीं, तो उनके साथ हिंसा हुई। इसे उन्होंने पुलिसवालों द्वारा बिना उकसावे के बेरहमी से और सोची-समझी साजिश बताया।

Exit mobile version