Site icon hindi.revoi.in

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध

Social Share

नई दिल्ली, 13 मार्च। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जिसमें उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कुछ कठोर टिप्पणियां की थीं।

कांग्रेस सांसद चौधरी ने पत्र में लिखा, ‘प्रश्नकाल के दौरान रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए कुछ भाषणों के संबंध में उन पर कुछ टिप्पणियां कीं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी उपरोक्त मुद्दे पर टिप्पणी की। संसदीय कार्य मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी शोभनीय नहीं थी और असंसदीय थी।’

अधीर रंजन ने अपने पत्र में लिखा, ‘दोनों मंत्रियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के हमारे नेता के खिलाफ निराधार टिप्पणी की और उनकी पार्टी के सदस्यों को आरोपों का खंडन करने का कोई अवसर नहीं दिया गया। उपरोक्त के मद्देनजर, मैं आपसे राजनाथ सिंह और प्रह्लाद जोशी के बयानों को हटाने का अनुरोध करता हूं।’

पत्र में कांग्रेस सांसद ने नियम 352 का हवाला देते हुए कहा कि अगर सदस्य बोलते समय सदन के किसी अन्य सदस्य की सदस्यता पर सवाल उठाते हुए या उसकी नीयत पर आरोप लगाकर व्यक्तिगत संदर्भ नहीं देगा। उन्होंने कहा – नियम 353 में यह भी कहा गया है कि मानहानिकारक या आपत्तिजनक प्रकृति का कोई आरोप तब तक नहीं लगाया जाएगा, जब तक कि सदस्य ने अध्यक्ष को पर्याप्त नोटिस नहीं दिया हो। इसके अलावा उन्होंने पत्र में नियम 357 का भी जिक्र किया।

राजनाथ बोले – राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया, वह माफी मांगें

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने सोमवार को सदन के अंदर लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की और उनसे सदन से माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस सदन के सदस्य हैं। उन्होंने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।’

Exit mobile version