Site icon hindi.revoi.in

अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा में प्रहार – ‘मोदी 100 बार पीएम बनें, हमें लेना-देना नहीं…’

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए यह तक कह दिया कि मोदी चाहे 100 बार पीएम बनें, उन्हें इससे लेना-देना नहीं है।

अधीर रंजन ने कहा कि देश का मुखिया होने के नाते पीएम मोदी को मणिपुर के लोगों के सामने मन की बात करनी चाहिए थी। ये मांग कोई गलत मांग नहीं थी। ये आम लोगों की मांग थी। उन्होंने कहा, ‘मोदी 100 बार देश के पीएम बनें, हमें कोई लेना-देना नहीं। हमें तो देश के लोगों से लेना-देना है।’

यह संसदीय परंपराओं की ताकत है कि हम पीएम मोदी को खींचकर सदन में लाए

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन बोल रहे थे, तभी पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे और अपना आसन ग्रहण किया। इसपर अधीर रंजन ने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव की ताकत देखिए हम पीएम मोदी को खींचकर सदन में लाए। यही संसदीय परंपराओं की ताकत है। हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर पर चर्चा में हिस्सा लें। लेकिन उन्होंने न जाने क्यों सदन में न आने की कसम खाई थी। हमने पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का नहीं सोचा था, लेकिन हमें लाना पड़ा।’

जहां का राजा अंधा, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है

अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जहां का राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है। इस पर अमित शाह ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, आप पीएम के बारे में इस तरह से सदन में नहीं बोल सकते।

अधीर रंजन ने कहा, ‘हम ये कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी हर चीज में कुछ न कुछ बोलते हैं। लेकिन मणिपुर पर वे चुप हैं। हमें ये बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मणिपुर से दो सांसद हैं। उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा सकता। हम अमित शाह से पूछना चाहता हैं कि उन्होंने जो बयान दिया, वो घातक बयान दिया। आपने कहा था कि बफर जोन में आपने सुरक्षा बलों को तैनात किया। बफर जोन लाइन ऑफ कंट्रोल में बनते हैं। इसका मतलब आप क्या स्वीकार कर रहे हैं।’

नीरव मोदी से पीएम मोदी की तुलना

कांग्रेस नेता ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी से पीएम मोदी की तुलना की। अधीर ने कहा, ‘नीरव मोदी विदेश में घूमते रहते हैं, उनकी फोटो दिखती रहती है। हमें लगा, नीरव मोदी विदेश चला गया और उसके बाद नीरव मोदी ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी में दिख रहे हैं।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा, “अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि मणिपुर के सांसद क्यों नहीं बोल रहे। उस वक्त जब आपकी सरकार (1993) केंद्र और राज्य में थी, मणिपुर के सांसद ने रोते-रोते संसद में कहा था कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती। उसके पास फंड नहीं है। उसके पास हथियार खरीदने के भी पैसे नहीं हैं। कृपया ये मान लीजिए कि मणिपुर भारत का ही हिस्सा है। कांग्रेस को बोलने से पहले यह सब देखना चाहिए। मुझे मुजफ्फर वारसी का शेर याद आता है, ‘औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झांका नहीं जाता।”

Exit mobile version