Site icon hindi.revoi.in

अदाणी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए

Social Share

अहमदाबाद : अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के ज़रिए भारत की ऊर्जा संरचना को बदलने के अपने मिशन को लगातार जारी रखा हुआ है। आज एटीजीएल ने 30 जून, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपने व्यावसायिक, संरचनात्मक और वित्तीय प्रदर्शन के परिणाम जारी किए।

अदाणी टोटल गैस के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, “तिमाही के दौरान हमने सालाना 16% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की, जिसमें सीएनजी वॉल्यूम में 21% की वृद्धि प्रमुख कारण रही। हम देशभर के सभी 34 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में अपने सीजीडी नेटवर्क का विस्तार लगातार कर रहे हैं, जिसमें अब तक 14,000 इंच-किलोमीटर से अधिक स्टील पाइपलाइन, 650 सीएनजी स्टेशन स्थापित हो चुके हैं और हम 10 लाख उपभोक्ताओं के आँकड़ें को छूने के बेहद करीब हैं। ईवी चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या भी बढ़कर 3,800 से अधिक हो गई है। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उस स्थिति में हासिल हुआ जब सीएनजी के लिए एपीएम गैस आवंटन सिर्फ 43% रहा और शेष आपूर्ति महंगे नए कुओं और एचपीएचटी (हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर) गैस के आवंटन से पूरी की गई। मजबूत गैस सोर्सिंग पोर्टफोलियो तैयार करने, परिचालन क्षमता को बेहतर बनाने और प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण के हमारे सतत प्रयासों के चलते हमने पीएनजी और सीएनजी दोनों के लिए 100% आपूर्ति विश्वसनीयता और उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गैस उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एटीजीएल टीम ने सालाना गैस कीमतों में तेज वृद्धि के बावजूद लगातार स्थिर एबिट्डा प्रदान किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “आगे की रणनीति पर बात करते हुए हम न सिर्फ अपने सीजीडी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार सभी भौगोलिक क्षेत्रों में कर रहे हैं, बल्कि एलएनजी, ई-मोबिलिटी और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) जैसे क्षेत्रों में भी अपने कारोबार को मजबूती दे रहे हैं। तिमाही के दौरान हरियाणा में हमने अपना पहला सीबीजी स्टेशन शुरू किया। इसके साथ ही, हमारी जियो-बीपी के साथ हालिया साझेदारी, जिसके तहत दोनों कंपनियाँ एक-दूसरे के फ्यूल ऑप्शन्स को चुनिंदा आउटलेट्स पर उपलब्ध कराएँगी, हमारे 34 भौगोलिक क्षेत्रों में डोडो और कोडो मॉडल के सीएनजी स्टेशंस को जियो-बीपी के फ्यूल्स के साथ तेजी से जोड़ने में मदद करेगी।”

उन्होंने कहा, “हम भारत के ऊर्जा संक्रमण को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और औद्योगिक, घरेलू और परिवहन क्षेत्रों में कम-कार्बन वाले समाधानों को उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।” 

स्टैंडअलोन परिचालन और ढाँचागत मुख्य बिंदु 

Operational Performance
Particulars UoM Q1

FY26

Q1

FY25

% Change YoY
Sales Volume MMSCM 267 230 16%
CNG Sales MMSCM 185 153 21%
PNG Sales MMSCM 82 77 6%

 

Infrastructure Performance
Particulars UoM As on 30 Jun’ 25 Q1 Additions
CNG Stations Nos. 650 3
MSN (IK) Nos. 14,197 425
Domestic-PNG Nos. 989,537 26,869
Commercial -PNG Nos. 6,466 125
Industrial-PNG Nos. 2,990 32

इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संचालन- वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही

स्टैंडअलोन वित्तीय मुख्य बिंदु

Financial Performance
Particulars UoM Q1

FY26

Q1

FY25

% Change YoY
Revenue from Operations INR Cr 1491 1,237 21%
Cost of Natural Gas INR Cr 1049 804 31%
Gross Profit INR Cr 442 434 2%
EBITDA INR Cr 301 308 -2%
Profit Before Tax INR Cr 219 237 -7%
Profit After Tax INR Cr 162 177 -8%

परिणाम विवरण- वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही 

प्रमुख पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) संबंधित बिंदु 

Exit mobile version