Site icon hindi.revoi.in

महिला प्रीमियर लीग : अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने सबसे महंगी अहमदाबाद की टीम खरीदी, बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ की कमाई

Social Share

मुंबई, 25 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश की पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के खरीदारों की घोषणा की। इसी वर्ष प्रस्तावित महिला प्रीमियर लीग की कुल पांच फ्रेंचाइजी हैं, जिनमें अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ शामिल हैं। बीसीसीआई को पहली महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों की बिडिंग से कुल 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

अडानी और अंबानी समूहों ने डब्ल्यूपीएल में टीमें खरीदीं। इनमें  अडानी स्पोटर्सलाइन ने सबसे महंगी अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी।

वहीं आईपीएल टीम मालिकों – मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमशः 912.99 करोड़ रुपये, 901करोड़ और 810 करोड़ में सफल बोलियां लगाई। कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

इससे पहले बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम18 को 951 करोड़ रुपये में बेचे थे, जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रुपये मिलने हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है। पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुल 4669.99 की बोली लगी।’

उधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक विशेष लोगो के साथ बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए अपनी बोली लगाई। भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने खुशी जताई।

Exit mobile version