Site icon hindi.revoi.in

अदाणी पोर्टफोलियो ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया, टीटीएम एबिट्डा का आँकड़ा 90,000 करोड़ रुपए पार

Social Share

अहमदाबाद, 28 अगस्त 2025: अदाणी ग्रुप ने आज अपने अदाणी पोर्टफोलियो की वित्तीय रिपोर्ट जारी की। इसमें ट्रेलिंग-ट्वेल्व-मंथ (टीटीएम) और वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के परिणाम के साथ क्रेडिट प्रदर्शन की जानकारी भी शामिल है।

अदाणी पोर्टफोलियो का एबिट्डा पहली बार ट्रेलिंग-ट्वेल्व-मंथ (टीटीएम) आधार पर 90,000 करोड़ रुपए की आँकड़े को पार कर गया, जबकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का एबिट्डा भी रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया। इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण इनक्यूबेटिंग बिज़नेस (खासकर एईएल के तहत एयरपोर्ट्स) की लगातार बढ़ोतरी रही, साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड और अंबुजा सीमेंट्स का योगदान भी इसमें शामिल है। इन बिज़नेस की मजबूत प्रगति ने एईएल के मौजूदा बिज़नेस में गिरावट की पूरी तरह भरपाई कर दी है। एईएल के मौजूदा बिज़नेस में नकारात्मक वृद्धि, मुख्य रूप से ट्रेड वॉल्यूम में कमी और आईआरएम (इंटीग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट) में इंडेक्स मूल्य की अस्थिरता के कारण है। एबिट्डा में लगातार वृद्धि से 1.5-1.6 लाख करोड़ रुपए के वार्षिक पूँजीगत व्यय की योजना को मजबूत समर्थन मिलता है।

क्रेडिट की बात करें, तो पोर्टफोलियो-स्तर का लेवरेज अभी-भी वैश्विक स्तर पर सबसे कम में से एक है, नेट डेब्ट टू एबिट्डा 2.6 गुना है और 53,843 करोड़ रुपए की उच्च नकदी उपलब्धता भी बनी हुई है।

अदाणी पोर्टफोलियो- वित्तीय प्रदर्शन (एबिट्डा करोड़ रुपए में)

सेक्टर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही सालाना वृद्धि जून’25 टीटीएम जून’ 24 टीटीएम सालाना वृद्धि
यूटिलिटी* 11,895 11,638 2.2% 43,633* 41,722* 4.6%
ट्रांसपोर्ट 5,949 5,265 13.0% 21,154 18,405 14.9%
एईएल- इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नेस 2,825 2,691 5% 10,219 7,318 39.6%
ए. सब-टोटल (इंफ्रास्ट्रक्चर) 20,669 19,594 5.5% 75,006 67,445 11.2%
बी. एडजेसेंसीज (सीमेंट) 2,242 1,638 36.9% 9,249 7,291 26.9%
सब-टोटल (इंफ्रा + एडजेसेंसीज़) 22,911 21,232 7.9% 84,255 74,736 12.7%
सी. एईएल- मौजूदा बिज़नेस 882 1,796 (50.9%) 6,317 7,766 (18.7)%
पोर्टफोलियो एबिट्डा (ए+बी+सी) 23,793 23,028 3.3% 90,572 82,502 9.8%

(यूटिलिटी: अदाणी पॉवर + अदाणी ग्रीन एनर्जी + अदाणी टोटल गैस + अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस | ट्रांसपोर्ट: अदाणी पोर्ट्स & एसईज़ेड | एईएल: अदाणी एंटरप्राइज़ेज़)

*यूटिलिटी सेगमेंट टीटीएम एबिट्डा में जून’25 टीटीएम अवधि में अदाणी पॉवर की पूर्वकालीन आय 2,417 करोड़ रुपए बनाम जून’24 टीटीएम में 3,247 करोड़ रुपए शामिल है।

एबिट्डा: पीएटी + जेवी से मुनाफा + टैक्स + डिफर्ड टैक्स + डिप्रिसिएशन + फाइनेंस कॉस्ट + फॉरेक्स लॉस / (गेन) + एक्सेप्शनल आइटम्स

 कंपनी-वार वित्तीय प्रदर्शन (एबिट्डा, करोड़ रुपए में)

एंटिटी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही सालाना वृद्धि जून’25 टीटीएम जून’24 टीटीएम सालाना वृद्धि
इन्क्यूबेटर            
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़¹ 3,707 4,487 (17.4%) 16,536 15,084 9.6%
यूटिलिटी            
अदाणी ग्रीन एनर्जी 3,364 2,876 17.0% 11,020 9,579 15.0%
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2,017 1,762 14.5% 8,002 6,707 19.3%
अदाणी पॉवर² 6,208 6,695 (7.3%) 23,430 24,225 (3.3%)
अदाणी टोटल गैस 306 304 0.7% 1,181 1,212 (2.6%)
ट्रांसपोर्ट            
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड 5,959 5,265 13.2% 21,154 18,045 17.2%
एडजेसेंसीज़            
अदाणी सीमेंट (अम्बुजा) 2,242 1,638 36.9% 9,249 7,291 26.9%
अदाणी पोर्टफोलियो 23,793 23,027 3.3% 90,572 82,502 9.8%

¹ एईएल में उभरते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नेस के साथ-साथ इंटीग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट, माइनिंग और माइनिंग सर्विसेस के मौजूदा बिज़नेस शामिल हैं।

² एपीएल में जून’25 टीटीएम अवधि में अदाणी पॉवर की पूर्वकालीन आय 2,417 करोड़ रुपए बनाम जून’24 टीटीएम में 3,247 करोड़ रुपए शामिल हैं।

 जून’25 टीटीएम और वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही प्रदर्शन की मुख्य बातें 

 वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए कंपनीवार प्रमुख मुख्य बिंदु

Exit mobile version