Site icon hindi.revoi.in

अदाणी लॉजिस्टिक्स की पहली डबल स्टैक रेक सेवा शुरू

Social Share

भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अदाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी पहली डबल स्टैक रेक सेवा की शुरुआत की है, जो पश्चिम भारत के प्रमुख टर्मिनल इंटरनल कंटेनर (आईसीडी) डिपो टुंब को उत्तर भारत के रणनीतिक केंद्र आईसीडी पटली से जोड़ती है।

यह नई सेवा न केवल दो अहम इंटरनल कंटेनर डिपो को जोड़ती है, बल्कि लॉजिस्टिक्स में दक्षता, गति और विश्वसनीयता के नए मानक भी तय करती है। डबल स्टैक रेक तकनीक के माध्यम से कंटेनरों को दो स्तरों में एक साथ ढोया जा सकता है, जिससे परिवहन क्षमता में वृद्धि होती है और लागत में उल्लेखनीय कमी आती है। यह भारत जैसे विशाल देश के लिए लॉजिस्टिक्स में क्रांतिकारी परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अदाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, जो देश के सबसे बड़े बंदरगाह ऑपरेटर अदाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईज़ेड) का हिस्सा है, इस पहल के जरिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और मजबूत कर रहा है। कंपनी की यह उपलब्धि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह हम सभी के लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। यह न केवल हमारे ग्राहकों के लिए बेहतर सेवाओं की शुरुआत है, बल्कि भारत की लॉजिस्टिक्स क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर भी है।”

यह सेवा लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इनोवेशन और टेक्नॉलॉजी अपग्रेड के प्रति अदाणी समूह की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। आईसीडी टुंब और आईसीडी पटली के बीच तेज़, सुरक्षित और कुशल परिवहन व्यवस्था से न केवल माल ढुलाई तेज़ होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। यह पहल लॉजिस्टिक्स में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी।

Exit mobile version