Site icon hindi.revoi.in

जापान की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी जेसीआर से अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों को मिली ऐतिहासिक रेटिंग

Social Share

अहमदाबाद, 30 जनवरी, 2026: जापान की प्रमुख रेटिंग एजेंसी, जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (जेसीआर) ने अदाणी पोर्टफोलियो की तीन कंपनियों- अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईजेड), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की रेटिंग शुरू कर दी है। जेसीआर ने इन तीनों कंपनियों को विदेशी मुद्रा में लंबे समय तक की  क्रेडिट रेटिंग दी है और सभी के लिए आउटलुक ‘स्थिर’ रखा है। यह अदाणी ग्रुप की वैश्विक क्रेडिट यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और ग्रुप की मजबूत वित्तीय साख को और भी मजबूत करती है।

जेसीआर ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को ए- (स्थिर) रेटिंग दी है। यह एक खास उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि किसी इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी द्वारा किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट को संप्रभु सीमा से ऊपर की रेटिंग मिलना बहुत दुर्लभ माना जाता है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल), दोनों को बीबीबी+ (स्थिर) रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग भारत की संप्रभु रेटिंग बीबीबी+ के बराबर है।

एपीएसईजेड को मिली मजबूत रेटिंग उसकी मजबूत क्रेडिट स्थिति, अलग-अलग तरह की संपत्तियों और स्थिर नकदी प्रवाह को प्रदर्शित करती है। इसके साथ ही यह कंपनी उन चुनिंदा भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्हें किसी प्रमुख इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी से देश की रेटिंग से बेहतर रेटिंग मिली है।

ये रेटिंग्स इस बात का भी संकेत हैं कि यह उन शुरुआती मौकों में से एक है, जब किसी भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म का जेसीआर ने इस स्तर पर मूल्यांकन किया है। इससे अदाणी ग्रुप का वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के साथ बढ़ता जुड़ाव और इंटरनेशनल क्रेडिट मानकों के साथ उसका तालमेल साफ झलकता है।

अदाणी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा, “ये महत्वपूर्ण रेटिंग्स वित्तीय अनुशासन, मजबूत बैलेंस शीट और हमारे विविध इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय कामकाज के प्रति अदाणी ग्रुप की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। यह हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती और स्थिरता को साबित करती हैं और यह भी दिखाती हैं कि वैश्विक ऋणदाता, संस्थागत निवेशक और पूँजी बाजार हमारी दीर्घकालिक रणनीति पर भरोसा करते हैं। यह मान्यता भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में हमारे प्रमुख साझेदार की भूमिका को और मजबूत करती है और सतत व उच्च गुणवत्ता वाली वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है।”

जेसीआरए द्वारा रेटिंग देने के पीछे बताए गए प्रमुख कारण इस प्रकार हैं: 

  1. एपीएसईजेड
  1. एईएसएल
  1. एजीईएल
Exit mobile version