Site icon hindi.revoi.in

गौतम अडानी के जन्मदिन पर अडानी समूह ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए शुरू किया ‘जीतेंगे हम’ अभियान

Social Share

अहमदाबाद, 24 जून। उद्योगपति गौतम अडानी के जन्मदिन पर उनके कारोबारी समूह ने इस वर्ष होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिए ‘जीतेंगे हम’ अभियान शुरू किया है। समूह ने इसके लिए कपिल देव समेत 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया। दरअसल, गौतम अडामी शनिवार को 61 वर्ष के हो गए। समूह ने उनके जन्मदिन को ‘अडानी दिवस’ के रूप में मनाया।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट में लिखा, ‘अडानी दिवस पर भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायकों की उपस्थिति से सम्मानित महसूस हुआ। उनके धैर्य और लचीलेपन ने भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया। 2023 क्रिकेट विश्व कप में हमारी टीम की जीत की कामना करने में उनके साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला।’

मौजूद थी 1983 विश्व कप विजेता टीम

अहमदाबाद में अडानी समूह के मुख्यालय पहुंचे 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों में कप्तान कपिल देव के अलावा, उप कप्तान मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, कृष्णामचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, विकेटकीपर सैयद किरमानी, रोजन बिन्नी, कीर्ति आजाद, मदन लाल, व बलविंदर सिंह संधू भी थे।

अडानी समूह ने बयान में कहा, ‘अडानी दिवस पर अडानी समूह ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के नायकों के साथ मिलकर ‘जीतेंगे हम’ अभियान शुरू किया, जो बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का समर्थन करेगा।’ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवम्बर के दौरान होना है।

Exit mobile version