Site icon hindi.revoi.in

लंदन स्थित अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में दस लाख विज़िटर्स का स्वागत

Social Share

लंदन, 16 अक्टूबर, 2025: एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मार्च 2024 के अंत में शुरू की गई साइंस म्यूज़ियम में स्थित यह पुरस्कार विजेता निःशुल्क गैलरी अब तक 10 लाख से अधिक विज़िटर्स का स्वागत कर चुकी है। यह गैलरी हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक, तेज़ी से हो रहे ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए जरूरी डिकार्बनाइजेशन को समझने पर केंद्रित है। इसमें पुराने और आधुनिक समय की अनोखी वस्तुएँ, आकर्षक डिजिटल डिस्प्ले और खास तौर पर तैयार किए गए मॉडल शामिल हैं, जो मिलकर यह दर्शाते हैं कि इंसानी कल्पना और नवाचार ने ऊर्जा प्रणालियों के अतीत, वर्तमान और भविष्य को कैसे आकार दिया है।

यह गैलरी, जो यूके और विदेशों के तकनीकी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करती है, परिवारों और स्कूल ग्रुप्स दोनों में बेहद लोकप्रिय है, जैसे ऑर्कनी में हाइड्रोजन पॉवर, भारत में टेराकोटा एयर-कूलिंग फैसाड्स और मोरक्को में सोलर फार्म्स। अब तक 10,000 से अधिक छात्रों ने शैक्षिक यात्राओं के हिस्से के रूप में इस गैलरी का अनुभव किया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी ने कहा, “हमें गर्व है कि एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने अब तक 10 लाख लोगों को प्रेरित किया और स्थिरता व नवाचार पर चर्चा शुरू की। अदाणी ग्रीन एनर्जी में हमारा मानना है कि एक स्थायी भविष्य साहसिक नवाचार और सामूहिक प्रयास पर आधारित है। यह मुकाम साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है और दर्शाता है कि शिक्षा से कैसे महत्वपूर्ण बदलाव लाया जा सकता है। हम साइंस म्यूज़ियम ग्रुप को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और गर्व महसूस करते हैं कि हम ऐसी गैलरी का समर्थन कर रहे हैं, जो न सिर्फ जिज्ञासा जगाती है, बल्कि एक स्वच्छ और अधिक सुदृढ़ दुनिया के लिए समाधान विकसित करने में मदद करती है।”

साइंस म्यूज़ियम ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव और डायरेक्टर सर इयान ब्लैचफोर्ड ने कहा, “हमें इस शानदार गैलरी में 10 लाख विज़िटर्स का स्वागत करके बेहद खुशी हो रही है। यह विज़िटर्स में जिज्ञासा जगाने और ऊर्जा को अधिक स्थायी तरीके से उत्पन्न और इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर चर्चा शुरू करने में मदद करता है। इस महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुँचना गैलरी के पुरस्कार विजेता डिज़ाइन और अद्भुत प्रदर्शित वस्तुओं की कहानियों का प्रमाण है। मैं अदाणी ग्रीन एनर्जी का आभारी हूँ, जिनके उदार प्रायोजन ने यह गैलरी संभव बनाई।”

Exit mobile version