Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच भड़कीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर, कहा- ‘चुनाव की बंपर सेल लगा दो’

Social Share

मुंबई, 23 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं जिसकी वजह से कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ जाता है। इस समय महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल चल रहा है. जिसपर स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया है। वह एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर भड़की हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है।

स्वरा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान पर गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने ट्वीट किया- हम वोट देते ही क्यों हैं… इलेक्शन की जगह बंपर सेल लगा दो हर 5 साल…#MaharashtraPoliticalTurmoil

शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कई विधायकों के साथ बगावत कर दी है। जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है। जिसके बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने की बात कह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री आवास भी खाली कर दिया है। एकनाथ शिंदे से बात करने के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए अपनी बात रखी थी और इस्तीफा देने की बात कही थी।

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में कहा – मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और NCP अगर कहती है कि उद्धव ठाकरे CM नहीं चाहिए तो समझ सकते थे। अपने लोगों अब कह रहे हैं तो मैं तुरंत इस्तीफ़ा देने को तैयार हूं। एकनाथ शिंदे को सूरत जाने की क्या जरूरत थी। मुझे लगता है कि पद आते-जाते रहते हैं। उद्धव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन कोई शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने इससे मुझे खुशी होगी।

Exit mobile version