Site icon hindi.revoi.in

अभिनेत्री पायल रोहतगी रेसलर संग्राम सिंह संग आज लेंगी 7 फेरे, ताजनगरी में होगी शादी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

आगरा, 9 जुलाई। लम्‍बे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शनिवार को फिल्‍म अभिनेत्री पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह एक-दूजे के हो जाएंगे। ताजनगरी में गाड़ी खराब होने से दोनों की लव स्‍टोरी शुरू हुई और यहीं मुकाम तक पहंची है। गाजेबाजे के साथ ताजनगरी में शादी के बंधन में बंधेंगे। जेपी पैलेस में उनकी धूमधाम से शादी होगी।

विवाह समारोह में दोनों के परिवार से दस-दस लोग शामिल होंगे। होटल में 20 कमरे बुक कराए हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा की। इनकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। शाम को रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ। बता दें कि 2010 में पायल की कार आगरा में खराब होने पर उनकी संग्राम से पहली मुलाकात हुई थी। उन्होंने पायल को दिल्ली तक भी ड्रॉप किया था। यहीं से मुहब्बत पनपी जो शनिवार को सात फेरों के साथ मुकम्मल होगी।

पायल और संग्राम की शादी के लिए शहर का मशहूर सुधीर बैंड को बुक किया है। शाम को सुधीर बैंड पर संग्राम सिंह बरात लेकर निकलेंगे। इसमें परिवार सहित 50 लोग शामिल होंगे। गुलाब बाड़ के साथ बरात में बांके बिहारी जी की झांकी भी होगी।

पायल और संग्राम की शादी समारोह में परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं। इसमें दोस्त और बॉलीवुड से जुड़े लोग नहीं हैं। शादी के बाद दिल्ली में दोस्त और मुंबई में फिल्मी दुनियां से जुड़े लोगों की रिसेप्शन पार्टी होगी। मदीना गांव में भी दावत का इंतजाम होगा।

पायल और संग्राम ने कहा, हम हर कपल को मैसेज देना चाहते हैं कि शादी सिर्फ तीन शब्दों का अर्थ नही हैं। जो हाथों में लाल गुलाब लेकर केवल आई लव यू कहकर बयान हो सके। शादी दो आत्माओं का मिलन है। जो दिल से जानते हैं कि उन्हें जिंदगी का खूबसूरत सफर एक साथ तय करना हैं। अगर ऐसा हो तभी शादी करें। वरना समय लें और सोचें। शादी उस व्यक्ति को सम्मान दिलाती है, जिसे आप प्यार करते हो। आपको आपके साथी का हाथ थामकर जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में साथ देना होगा। यही विश्वास शादी की नीव होती हैं।

Exit mobile version