Site icon hindi.revoi.in

कान फिल्म महोत्सव : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी जूरी का हिस्सा होंगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 27 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2022 के कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) में प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा होंगी। महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार देर शाम की गई घोषणा के अनुसार फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन महोत्सव के 75वें संस्करण में जूरी का नेतृत्व करेंगे, जो 17 मई से 28 मई तक चलेगा।

फ्रांसीसी शहर कान (Cannes) में आयोजित इस लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  में दीपिका पादुकोण आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं, जो 28 मई को समापन समारोह के दौरान पाल्मे डी’ओर के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल 21 फिल्मों में से एक को पुरस्कृत करेंगी।

 

जूरी के अन्य सदस्यों में अभिनेता-फिल्म निर्माता रेबेका हॉल, स्वीडिश अभिनेता नूमी रैपेस, इतालवी अभिनेता-निर्देशक जैस्मीन ट्रिनका, ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, फ्रांसीसी फिल्म निर्माता-अभिनेता लाड्ज ली, फिल्म निर्माता जेफ निकोल्स और नॉर्वे के निर्देशक-पटकथा लेखक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं।

कान फिल्म महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, लिंडन ने कहा कि जूरी भविष्य की फिल्मों के लिए सर्वोत्तम संभव का प्रयास करेगी। 36 वर्षीया पादुकोण इससे पहले दो वर्षों तक जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव की चेयरपर्सन थीं। पादुकोण के पास परियोजनाओं की एक व्यस्त सूची है, जिसमें शाहरुख खान के नेतृत्व वाली ‘पठान’, ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’, प्रभास के साथ एक बिना शीर्षक वाली फिल्म और हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ का हिन्दी रीमेक शामिल है।

Exit mobile version