Site icon hindi.revoi.in

सिद्धिविनायक मंदिर में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने की पूजा-अर्चना, देसी लुक ने खींचा फैंस का ध्यान

Social Share

मुंबई, 5 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। दोनों बहनों ने मंदिर के दर्शन किए और आशीर्वाद भी लिया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में भूमि ट्रेडिशनल आउटफिट में मंदिर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रही हैं। भूमि और उनकी बहन समीक्षा दोनों ही सलवार सूट में नजर आए। मंदिर में दर्शन करने के बाद भूमि ने लोगों को लड्डू प्रसाद बांटे।

भूमि ने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। मंदिर से बाहर आते हुए भूमि ने पैपराजी को भी पोज दिए। इस दौरान भूमि के देसी लुक ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने लाइट पर्पल कॉटन सूट पहना था। भूमि इस देसी लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं उनकी बहन समीक्षा व्हाइट सूट में नजर आईं।

Exit mobile version