Site icon hindi.revoi.in

पत्नी संग उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस

Social Share

नई दिल्ली, 24 दिसंबर। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता है। कोरोना काल में सोनू सूद एक रियल हीरो बनकर सामने आए थे। कोरोना काल में उन्होंने देशभर के लोगों की मदद कर लोगों के दिलों अपनी खास जगह बनाई। हाल ही में सोनू सूद उज्जैन के महाकाल मंदिर भगवान के दर्शन के लि पहुंचे। सोनू उज्जैन अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और एक साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

सोनू सूद शुक्रवार को इंदौर से उज्जैन पहुंचे और पत्नी संग महाकाल के दर्शन किए। मंदिर पहुंचकर उन्होंने अपनी धर्म पत्नी के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। मंदिर से सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सोनू ने पीले रंग के कपड़े में तो उनकी पत्नी ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। दोनों ही महाकाल की आरती उतारते नजर आ रहे हैं। सोनू के साथ मंदिर के पुजारी भी नजर आ रहे हैं, जो एक्टर को पूजा की सही विधि बताते हुए उनसे पूजा करा रहे हैं।

सोनू सूद के पहुंचने से पहले ही महाकालेश्वर मंदिर समिति ने पूजा की सारी तैयारियां कर ली थी। वहीं एक्टर ने भी पत्नी संग पुरोहित और पंडित से आशीर्वाद लिया। मंदिर में सोनू की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। हर कोई सोनू का नाम लेकर चिल्ला रहा था। मंदिर से एक्टर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।

Exit mobile version