Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, रोते- बिलखते परिजनों ने नम आखों से दी विदाई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 सितम्बर । सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा। अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल रहे। परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई, जान कुमार शानू, पारस छाबड़ा, राहुल महाजन, रश्मि देसाई, राखी सावंत और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे। सिड अपनी मां के बहुत करीब थे। न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि कई आयोजनों पर भी उनका जिक्र करते थे।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में उन्हें जानने वाले सभी कलाकार पहुंचे।अंतिम संस्कार जहां किया गया वहां सिर्फ 100 लोगों को जाने की इजाजत थे। ओशिवारा श्मशान के बाहर बहुत ही भारी भीड़ जमा था। अंतिम संस्कार जहां हो रहा था वहां कुछ लोग ही पहुंच पाए। हालांकि सिद्धार्थ के फैंस भारी बारिश और पुलिस की मनाहि के बावजूद उनके अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट के बाहर खड़े हुए हैं और हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं। फैंस सुबह से ही सिद्धार्थ के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद मुबंई में कूपर हॉस्पिटल में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। आज उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार ब्रह्मकुमारी को मानता है इसलिए ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version