Site icon hindi.revoi.in

त्योहारों को देखते हुए प्रदेश में बढ़ाई जाए सक्रियता : मुख्यमंत्री

Social Share

लखनऊ, 3 नवम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए पुलिस बल से अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ सकती है इसलिए गश्त बढ़ाई जाए। शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पैदल गश्त भी बढ़ाई जाए। जहां पटाखों की खरीदारी हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाए।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में सहित देश के कई राज्यों में नए संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सावधानी की जरूरत है। दूसरे प्रदेशों से यूपी में आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। बस, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। त्योहारों के बीच इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल व मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। योगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार चिकित्सीय आधारभूत ढांचे को बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद प्रदेश में पांच हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए जा रहे है। इससे ग्रामीणों को आसानी से चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग इन सभी केंद्रों पर चिकित्सीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे और विश्वस्तरीय नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाना जल्द प्रस्तावित है। इन दोनों परियोजनाओं से प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने इसकी सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कानपुर नगर में जीका वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। डेंगू, मलेरिया व डायरिया आदि बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए जाएं। उन्होंने सभी जिलों में स्वच्छता सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए।

Exit mobile version